19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर कॉलेज में कार्यशाला, वक्ताओं ने कहा युवा सिर्फ नौकरी की ओर न भागें, स्वरोजगार अपनाएं

रांची: मुद्रा लोन योजना में उत्पादक व कानूनी सम्मत व्यवसायों के लिए शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये, किशोर योजना के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपये और तरुण योजना के तहत पांच से दस लाख तक का लोन दिया जाता है़ इसके लिए किसी तरह की गारंटी या सिक्यूरिटी नहीं ली जाती़ […]

रांची: मुद्रा लोन योजना में उत्पादक व कानूनी सम्मत व्यवसायों के लिए शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये, किशोर योजना के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपये और तरुण योजना के तहत पांच से दस लाख तक का लोन दिया जाता है़ इसके लिए किसी तरह की गारंटी या सिक्यूरिटी नहीं ली जाती़ उक्त बातें बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर केएसबी चंद्रमौली ने कही. वे शुक्रवार को संत जेवियर्स कॉलेज में लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा आयोजित ‘कौशल भारत मिशन और मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से युवाओं का रोजगार सशक्तिकरण’ विषयक सेमिनार में बोल रहे थे़.
बीओआइ के गणेश टोप्पो ने कहा कि युवा सिर्फ नौकरी के पीछे न भागे़ स्वरोजगार की ओर उन्मुख होने का भी प्रयास करे़ं स्किल इंडिया मिशन के राज्य निदेशक रवि रंजन ने कहा कि आमतौर पर पढ़ाई को छोड़ सभी अन्य गतिविधियों को नीची नजर से देखा जाता है़.

इससे रोजगार संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है़ं प्रदीप जैन ने कहा कि स्वरोजगार को प्रोत्साहन के उद्देश्य से स्किल इंडिया मिशन व मुद्रा लोन योजना शुरू की गयी है़ सीनियर कंसल्टेंट देवार्चना भट्टाचार्य ने बताया कि संत जेवियर्स कॉलेज में जल्द ही कौशल विकास प्रशिक्षण से संबद्ध केंद्र खोलने की योजना है़ लायंस क्लब इंटरनेशनल के राजीव लोचन ने कहा कि वर्ष 2030 तक अपने कौशल से गरीबी मिटाना है और सतत विकास करना है़ कार्यक्रम में सुनील, राजीव, माधव, शंभु चूड़ीवाल, आशीष चौधरी, रतन अग्रवाल व अन्य मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें