इधर वन संरक्षक वाइके दास, सहायक वन संरक्षक परेश अग्रवाल व रेंजर आरके सिंह ने गुरुवार को हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथी भगाओ दल को सक्रिय किया गया है. इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
वहीं जिप सदस्य सरिता देवी ने डीएफओ आरएल बक्शी को आवेदन देकर कुच्चु, टाटी, सुरसू व बीसा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा देने व एहतियात बरतने के लिए सर्च लाइट व पटाखा वितरित करने की मांग की है.