Advertisement
प्रमाण पत्र के लिए देने पड़ रहे 100 रुपये
रांची : तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ कामाें में वसूली नहीं रुक रही है. कुछ दिनों पहले प्रज्ञा केंद्र के संयोजक के पास लापुंग से कुछ बच्चे शिकायत पत्र लेकर पहुंचे. बच्चों ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र में प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 100 रुपये लिये जा रहे हैं. जबकि किसी भी प्रमाण पत्र […]
रांची : तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ कामाें में वसूली नहीं रुक रही है. कुछ दिनों पहले प्रज्ञा केंद्र के संयोजक के पास लापुंग से कुछ बच्चे शिकायत पत्र लेकर पहुंचे. बच्चों ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र में प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 100 रुपये लिये जा रहे हैं. जबकि किसी भी प्रमाण पत्र के लिए 30 रुपये निर्धारित है.
बच्चों की शिकायत थी कि एक प्रमाण पत्र के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जो पैसा लिया जाता है, उसकी रसीद भी नहीं मिलती. आवेदन स्वीकृत होने की सूचना मोबाइल पर दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन यहां आवेदन जमा करने के बाद मोबाइल पर मैसेज भी नहीं आता है. पूछने पर बताया जाता है कि रांची के प्रज्ञा केंद्र के मुख्य कार्यालय से जाकर पूछें. सुभाष ने 22 सितंबर 2015 को आवासीय व जाति के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन प्रज्ञा केंद्र में जमा किया. साल भर होने को आये, लेकिन आज तक नहीं मिला.
प्रज्ञा केंद्र में गड़बड़ी के संबंध में शिकायत मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी. अगर मनमाने ढंग से पैसा लिया जा रहा है, तो यह गलत है. हर काम के लिए सरकार के स्तर से राशि तय की गयी है.
अहसान, संयोजक प्रज्ञा केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement