30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ अभ्यर्थी नहीं दे सके एसएससी की परीक्षा, परीक्षा केंद्र पर घंटे भर किया हंगामा

रांची: कैंिब्रयन स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात अधिकारियों ने प्रमाणपत्र की मूल प्रति नहीं होने की वजह से सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया. इसके बाद सुबह 10 बजे वहां हंगामा शुरू हो गया, जो करीब घंटे भर चला. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ, मजिस्ट्रेट और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता मौके […]

रांची: कैंिब्रयन स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात अधिकारियों ने प्रमाणपत्र की मूल प्रति नहीं होने की वजह से सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया. इसके बाद सुबह 10 बजे वहां हंगामा शुरू हो गया, जो करीब घंटे भर चला. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ, मजिस्ट्रेट और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये. अधिकारियों से वार्ता भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. सुरक्षा की दृष्टि से गोंदा पुलिस व पीसीआर वैन परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और गेट पर खड़े अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
अन्य केंद्रों पर फोटो कॉपी के आधार पर िदया जा रहा था प्रवेश : हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह 10 बजे से परीक्षा होनी थी. वे 9़ 30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे. उनके पास आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र की मूल प्रति की जगह फोटो कॉपी थी, इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहचान पत्र की फोटो काॅपी के आधार पर ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. पहली पाली में परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने तक इंतजार किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. बाद में वे मायूस होकर लौट गये.
डाक से नहीं भेजा गया प्रवेश पत्र : अभ्यर्थियों ने बताया कि एसएससी ने प्रवेश पत्र की मूल कॉपी डाक से नहीं भेजी. दो दिन पहले सूचना मिली कि एसएससी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है. वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के दौरान वे कई निर्देश देख भी नहीं पाये़ उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थी कॉलेज का परिचय पत्र लाये थे, उन्हें प्रवेश दे दिया गया, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें