रांची: रविवार की रात डोरंडा में हुई डीजे आलोक आनंद उर्फ लालू की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने जैप वन के जवान की पत्नी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पूछताछ में महिला ने जो खुलासा किया है, वह चौंकानेवाले हैं.
महिला ने पुलिस को बताया कि आलोक की हत्या उसके पति और उसके दो भाइयों ने मिल कर की थी.
इधर, एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, हालांकि देर रात तक हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे. पुलिस के अनुसार आलोक का गायब सिर जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.