27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापानलों को शीघ्र दुरुस्त करायें : सांसद

रांची : जिला स्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक शनिवार को सांसद रामटहल चौधरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कांके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर व सिल्ली विधायक अमित महतो भी शामिल हुए़ इस मौके पर विधायकों ने बिजली का मामला उठाते हुए कहा कि बिजली के […]

रांची : जिला स्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक शनिवार को सांसद रामटहल चौधरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कांके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर व सिल्ली विधायक अमित महतो भी शामिल हुए़
इस मौके पर विधायकों ने बिजली का मामला उठाते हुए कहा कि बिजली के जितने खंभे चाहिए, उतने नहीं मिले हैं. इस पर बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि मात्र 10 प्रतिशत बिजली के खंभे ही मिल पाये हैं. इस वजह से यह परेशानी हो रही है. प्रखंडों में खराब चापानलों का भी मामला उठा.
इस पर सांसद श्री चौधरी ने विभाग को इसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. साथ ही रांची कॉलेज छात्रावास में पेयजल की सुनिश्चित उपलब्ध कराने को कहा. शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की गयी. इस पर डीसी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 9000 शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मौके पर डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
कई अधिकारी नहीं पहुंचे
बैठक में कई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे. उनके प्रतिनिधि आये थे. इस पर उन्होंने डीसी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगें. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण बैठक है और इसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. सांसद ने कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं हैं, वहां चिकित्सक की व्यवस्था करें. ध्यान रहे कि स्वास्थ्य केंद्रों में सभी दवा उपलब्ध रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें