21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग बोर्ड में सत्ता पक्ष के किन लोगों ने जमीन ली, बताये सरकार : हेमंत

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मूलवासी-आदिवासी की जमीन खरीद-बिक्री की लिस्ट अखबारों में छपी है़ यह सबकुछ सरकार प्रायोजित है़ सरकार पूरी लिस्ट दे़ लिस्ट अधूरी है, इसमें सत्ता पक्ष के लोगों के नाम नहीं है़ं यह मामला पहले भी उठा है़ […]

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मूलवासी-आदिवासी की जमीन खरीद-बिक्री की लिस्ट अखबारों में छपी है़ यह सबकुछ सरकार प्रायोजित है़ सरकार पूरी लिस्ट दे़ लिस्ट अधूरी है, इसमें सत्ता पक्ष के लोगों के नाम नहीं है़ं यह मामला पहले भी उठा है़ अब सत्र के दौरान इस मामले को उठाने का क्या मतलब है़ सत्ता पक्ष के लोग सदन को बाधित करना चाहते है़ं

हाउसिंग बोर्ड में गलत तरीके से किन-किन लोगों ने जमीन ली है, यह भी बताना चाहिए़ सीपी सिंह ने कैसे प्रोपर्टी खरीदी़ नवीन जायसवाल, रवींद्र राय ने कैसे जमीन खरीदी और भाजपा का कार्यालय कैसे चल रहा है, यह भी बताना चाहिए़ श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार पर गलत शपथ पत्र देकर नक्शा पास कराने का आरोप लगाया़ श्री सोरेन ने कहा कि अजय कुमार ने गलत प्लॉट की जानकारी देकर नक्शा पास करा लिया़ इनके खिलाफ 2010 में निगरानी ब्यूरो ने एफआइआर करने का आदेश दिया था़

आमने-सामने : सदन के बाहर
आदिवासियों को झामुमो, झाविमो व कांग्रेस नेताओं ने ठगा : विरंची
सत्ता पक्ष के विधायक विरंची नारायण ने पत्रकारों से कहा कि आदिवासी जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री हुई है़ बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, प्रदीप बलमुचु सहित कई लोगों का नाम आया है़ आदिवासियों को झामुमो, झाविमो और कांग्रेस के लोगों ने ठगा है़ ये आदिवासी के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है़ं
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं करने की बात करते हैं, आदिवासियों का भला नहीं चाहते है़ं राज्य की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे है़ं मनीष जायसवाल ने कहा कि विपक्ष का दोहरा मापदंड है़ आदिवासी की जमीन हड़पते हैं और सीएनटी-एसपीटी पर सदन नहीं चलने देते़ आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री की पूरी जांच होनी चाहिए़
मलयेशिया में फंसे मजदूरों का मामला उठाया
माले विधायक राजकुमार यादव ने मलयेशिया में फंसे मजदूर का मामला उठाया़ श्री यादव ने कहा कि कई महीने से गिरिडीह के मजदूर मलयेशिया में फंसे है़ं सरकार इनको वापस लाने का प्रयास करे़ इस मुद्दे पर श्री यादव ने सदन के बाहर प्रदर्शन भी किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें