रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के पीपी कंपाउंड में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे एक महिला से बाइक पर आये दो अपराधियों ने चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे चेन छीन नहीं पाये़ महिला ने इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना को सूचना नहीं दी है़ जानकारी के अनुसार अपराधी महिला के गले से चेन निकाली, लेकिन महिला के विराेध करने के कारण चेन वहीं पर गिर गयी. चेन अपराधी के हाथ नहीं लगी. उक्त महिला व एक व्यक्ति ने शोर मचाया,
तो दोनों अपराधी फरार हो गये़ पीपी कंपाउंड में जहां पर छिनतई हुई, वहीं एक व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी में घटना को अंजाम देने का फुटेज आया है़ उस फुटेज के अनुसार एक बाइक पर दो अपराधी आये़ एक अपराधी बाइक को अागे खड़ा कर दिया, जबकि दूसरा अपराधी महिला के पीछे चलने लगा़ थोड़ी दूर आगे जाने पर वह महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया़ चेन अपराधी के हाथ में आती,
इसके पहले महिला ने विरोध किया, तो चेन अपराधी के हाथ से छूट कर वहीं गिर गयी. इधर, इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि अपराधी महिला की चेन छीन नहीं पाये़ जिस महिला के साथ घटना हुई, वह अब तक पुलिस के पास नहीं आयी है़