रांची: रिम्स के नर्सिग कॉलेज की मान्यता खतरे में है. समिति ने रिम्स प्रबंधन को स्पष्ट तौर निर्देश दिया है कि नर्सिग कॉलेज की प्राचार्या ममता टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो उक्त कॉलेज की मान्यता खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मंगलवार को रांची विवि संबद्धता समिति की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया. बताया जाता है कि प्राचार्या के विरुद्ध कई आरोप हैं.
इधर, डोरंडा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई के लिए एनओसी प्रदान कर दी गयी. समिति ने मैन कलावती इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एडुकेशन राजाउलातु नामकोम को भी बीएससी नर्सिग कॉलेज को अस्थायी संबंद्धन प्रदान की है.
इसके अलावा निलय एडुकेशन को भी अस्थायी संबंद्धन प्रदान कर दी गयी है. सीआइटी टाटीसिल्वे को नर्सिग व बीएड की पढ़ाई के लिए अस्थायी संबंद्धन की स्वीकृति दी गयी. बैठक की अध्यक्षता रांची विवि के कुलपति प्रो एलएन भगत ने की. बैठक में प्रो वीसी डॉ नजरूद्दीन, डीन अमर चौधरी व रजिस्ट्रार अमर चौधरी समेत विवि के कई पदाधिकारी मौजूद थे.