28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक को नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस

रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी और आर्मी स्कूल के 14 वर्षीय छात्र अभिषेक को ढूंढने की पुलिस की हर कोशिश नाकाम होती जा रही है. इधर, परिजन परेशान हैं, क्योंकि अभिषेक का मोबाइल फोन मिलने के बाद जो आस बंधी थी, अब वह भी टूट रही है. उस माेबाइल से भी कोई […]

रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी और आर्मी स्कूल के 14 वर्षीय छात्र अभिषेक को ढूंढने की पुलिस की हर कोशिश नाकाम होती जा रही है. इधर, परिजन परेशान हैं, क्योंकि अभिषेक का मोबाइल फोन मिलने के बाद जो आस बंधी थी, अब वह भी टूट रही है. उस माेबाइल से भी कोई खास सुराग नहीं मिल पाया.
अभिषेक को तलाशने के लिए पुलिस डॉग स्कवॉयड, तकनीकी शाखा और एफएसएल तक की मदद ले चुकी है. वहीं, अभिषेक का फोटो दूसरे पुलिस थानों को भी भेजा गया है. इसके अलावा पुलिस ने अार्मी स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, वहां से लड़कों से पूछताछ की और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से भी जानकारी एकत्र की है. अभिषेक के लापता होने के लिए जिन बच्चों पर परिजनों को संदेह था, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर चुकी है. खास बात यह है कि अभिषेक के लापता होने के बाद से किसी अपराधी ने भी फिरौती या किसी अन्य बात के लिए परिजनों से संपर्क नहीं किया है.
मुरी के पास ट्रेन में मिला था मोबाइल फोन
अभिषेक अपने घर जो मोबाइल फोन लेकर निकला था, उसमें सिम कार्ड नहीं था. कुछ दिन पहले उस मोबाइल फोन में एक सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ था, जिसका लोकेशन रांची के बाहर मिला. अभिषेक की तलाश में एक टीम रांची के बाहर भेजा गया, लेकिन पुलिस को मोबाइल एक दूसरे युवक के पास से मिला. युवक ने बताया कि उसे फोन लावारिस अवस्था में मुरी के पास ट्रेन में मिला था. उसे अभिषेक के बारे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, पुलिस ने अभिषेक की गुमशुदगी में उस युवक की संलिप्तता की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद से अब तक कोई अन्य सुराग हाथ नहीं लगा है.
ट्यूशन पढ़ने निकला था अभिषेक, हो गया लापता
अभिषेक 27 जून दोपहर 3:30 बजे साइकिल लेकर ट्यूशन के लिए घर से निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी. इसके बाद एसएसपी ने पूर्व ओपी प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें