Advertisement
चालू खरीफ मौसम का कृषि प्रसार रोड मेप तैयार
रांची: बिरसा कृषि विवि द्वारा चालू खरीफ मौसम का कृषि प्रसार रोड मैप तैयार किया गया है. इसके तहत आरया प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा प्रत्येक ग्राम के दो युवकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. राज्य में 60 हजार प्रशिक्षित युवकों के मार्गदर्शन में किसानों द्वारा परती भूमि को पूर्ण […]
रांची: बिरसा कृषि विवि द्वारा चालू खरीफ मौसम का कृषि प्रसार रोड मैप तैयार किया गया है. इसके तहत आरया प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा प्रत्येक ग्राम के दो युवकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. राज्य में 60 हजार प्रशिक्षित युवकों के मार्गदर्शन में किसानों द्वारा परती भूमि को पूर्ण रूप से आच्छादित करना, धान की सीधी बुआई के स्थान पर धान रोपनी को बढ़ावा, दलहनी फसल का क्षेत्र विस्तार व ग्रामीण युवकों को कृषि रोजगार में उन्मुख करना लक्ष्य रखा गया है.
किसान सहभागी बीज उत्पादन कार्यक्रम : कृषि विज्ञान केंद्रों ने किसानों की सहभागिता से समूह गठित कर 500 बीज ग्राम स्थापित किये गये हैं. 12 हजार हेक्टेयर में दो लाख क्विंटल धान बीज तथा पांच हजार हेक्टेयर में 30 क्विंटल दलहन बीज उत्पादन के लिए बीज ग्राम स्थापना का लक्ष्य रखा गया है.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड : कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा जिला स्थित आत्मा संस्थानों से उपलब्ध करायी गयी किसानों के खेतों की मिट्टी के नमूनों की जांच कर अनुशंसा सहित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का विकास व वितरण करना है.
सामुदायिक रेडियो स्टेशन : प्रत्येक जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों/ आत्मा में 20 लाख की लागत से सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना व किसानोपयोगी प्रसारण का प्रारंभ करना है.
पौधा किस्म संरक्षण एवं किसान अधिकार प्राधिकरण : कृषक जागरूकता अभियान के माध्यम से किसानों के देशी फसल प्रभेदों को अधिकाधिक चिह्नित एवं चयन कर प्राधिकरण में पंजीकरण करा कर देशी प्रभेदों का पौध संरक्षण और किसान अधिकार को सुनिश्चित करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement