22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य के रूप में साक्षात परम ब्रह्म स्वरूप हैं गुरु

गुरु पूर्णिमा पर विशेष कृष्णमोहन प्रसाद आज की आषाढ़ी पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा भी कहलाती है. आज के दिन की एक विशेष महत्ता है. यह मनवंतर का पहला दिन होने के साथ ही महर्षि वेद व्यास जी का प्राकट्य दिवस जन्म दिवस भी है. जिन्होंने वेदों का विभाग किया, अठारह पुराणों एवं विश्व के प्रथम आर्वग्रंथ […]

गुरु पूर्णिमा पर विशेष
कृष्णमोहन प्रसाद
आज की आषाढ़ी पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा भी कहलाती है. आज के दिन की एक विशेष महत्ता है. यह मनवंतर का पहला दिन होने के साथ ही महर्षि वेद व्यास जी का प्राकट्य दिवस जन्म दिवस भी है. जिन्होंने वेदों का विभाग किया, अठारह पुराणों एवं विश्व के प्रथम आर्वग्रंथ ब्रह्म सूत्र की रचना की, इसका आरंभिक दिवस भी आज है. दुखों से त्रस्त मानव मात्र के कल्याण के लिए उनके बंधन मुक्ति एवं परमात्म प्राप्ति के लिए जो उन्होंने शास्त्र रूपी अमृत दिया है, उसी की स्मृति रूप उनकी जयंती हम गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं.
हमारे देश में गुरु-शिष्य की परंपरा बहुत पुरानी रही है. भगवान राम के गुरु महर्षि वशिष्ठ जी, श्रीकृष्ण के गुरु सांदीपनी जी, आद्य शंकराचार्य के गुरु गोविंद पादाचार्य, विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस जी आदि अनेक दिव्य विभूतियों के नाम इस शृंखला में लिये जा सकते हैं. गुरु की महिमा शास्त्रों ने बहुत बतायी है. गुरु ब्रह्मा, विष्णु, महेश ही नहीं हैं, वे तो साक्षात प्रकट मनुष्य रूप में परम ब्रह्म ही हैं. यह गुरु ही हैं, जो हमें समस्त प्राणियों में आत्म रूप में स्थित परमात्मा का बोध कराते हैं. अगर परमात्मा साकार रूप में सामने आयें तथा गुरु समक्ष हों तो गुरु ही पहले पूजनीय व वंदनीय हैं-
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताये
आज का दिन उन सभी संत-महात्माअों के वंदन-पूजन का दिवस है, जिसके ज्ञान प्रकाश व अमृत वचन से सत-असत का विवेक कर हम जीवन में उत्तमता की अोर बढ़ते हैं
चाहे हम जो भी मत-संप्रदाय के हैं, जो भी हमारे जीवन को आलोकित और सुवासित करनेवाले गुरु हैं, उनका अर्चन-वंदन करने का दिन है. अपने गुरु ज्ञानदाता विज्ञजनों का पूजन व्यास देव जी का ही पूजन और अभिनंदन है. अत: इस व्यास पूर्णिमा के शुभ पर्व पर उनको शत शत नमन.लेखक प्रोफेसर कॉलोनी करमटोली में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें