Advertisement
गलत ग्रेडिंग कर कम टैक्स दे रही कोयला कंपनियां
रांची : राज्य में कोयला खनन करनेवाली कपनियां कोयल का गलत ग्रेड बता कर कम टैक्स दे रही हैं. हालांकि, सहायक खनन पदाधिकारी इसे मानने का तैयार नहीं हैं. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) ने ऑडिट के दौरान पकड़ में आये इस मामले की जानकारी सरकार को दे दी है. पीएजी की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट […]
रांची : राज्य में कोयला खनन करनेवाली कपनियां कोयल का गलत ग्रेड बता कर कम टैक्स दे रही हैं. हालांकि, सहायक खनन पदाधिकारी इसे मानने का तैयार नहीं हैं. प्रधान महालेखाकार (पीएजी) ने ऑडिट के दौरान पकड़ में आये इस मामले की जानकारी सरकार को दे दी है.
पीएजी की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि धनबाद जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किये गये मासिक रिटर्न की जांच में पाया गया कि धनसार कोलियरी द्वारा कोयले की गलत ग्रेडिंग की गयी है.
इस कोलियरी से 2014-15 में 1.13 लाख एमटी कोयले की गलत ग्रेडिंग की गयी है. इस कोलियरी ने 1.13 लाख एमटी ग्रेड-वन स्टीम कोल को ग्रेड-2 घोषित कर दिया. कोयले का ग्रेड घटाने की वजह से उसने 1.13 एमटी कोयले पर रॉयल्टी के रूप में 770.60 लाख रुपये का भुगतान किया. जबकि उसे रॉयल्टी के रूप में 794.42 लाख रुपये का भुगतान करना था.
ऑडिट के दौरान पूछे जाने पर सहायक खनन पदाधिकारी ने ऑडिट टीम को ही गलत करार दिया. सहायक खनन पदाधिकारी ने अपने जवाब में कहा कि कोलियरी द्वारा किये ग्रेड नोटिफिकेशन के हिसाब के ऑडिट टीम की बात सही नहीं है. इसके बावजूद वह मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement