22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैन पावर और उपकरण बढ़ें, तो आयेंगे बेहतर परिणाम : सिन्हा

रांची : सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग सभी के लिए जरूरी है. इससे कार्य में काफी बदलाव आता है. उक्त बातें दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार सिन्हा ने रविवार को रांची में प्रेस मीट में कही. उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल के साथ काम करने से न सिर्फ हमें फायदा होता है, बल्कि हमारे […]

रांची : सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग सभी के लिए जरूरी है. इससे कार्य में काफी बदलाव आता है. उक्त बातें दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार सिन्हा ने रविवार को रांची में प्रेस मीट में कही.
उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल के साथ काम करने से न सिर्फ हमें फायदा होता है, बल्कि हमारे उपभोक्ता भी इससे लाभान्वित होते हैं. रेल मंत्री द्वारा शुरू किये गये इस कार्यक्रम से काफी फायदा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि आरपीएफ एक्ट में संशोधन किया गया है अौर उनके दायरे को काफी बढ़ाया गया है. जहां पहले सिर्फ रेल संपत्ति की सुरक्षा तक उनका दायित्व सीमित था, अब एक्सप्रेस ट्रेनों और रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा समेत अन्य जिम्मेदारियां भी उन्हें दी गयी हैं, जिसका फायदा भी मिला है.
182 का फायदा उठायें : उन्होंने कहा कि ट्रेन में चलने से लेकर स्टेशन परिसर तक में आप के साथ यदि कोई हादसा होता है अथवा महिलाअों के साथ छेड़खानी, सामान आदि की चोरी से लेकर अन्य तरह की घटना घटती है, तो अविलंब इसकी सूचना 182 नंबर पर दें. इससे संबंधित मंडल तक पहुंचा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वाराणसी एक्सप्रेस में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. प्रेस मीट में रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के अलावा वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे .
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने गिनायीं उपलब्धियां
श्री सिन्हा ने कहा कि एक महीने तक चले अभियान में 29 बच्चों को रेस्कूय कर छुड़ाया गया. इसमें से अधिकतर को उनके मां-बाप के पास भेज दिया गया. आठ दलाल पकड़े गये.
10 पैसेंजर का सामान ट्रेन में छूट गया था उसे उन्हें वापस दे दिया गया. एक नशा खुरानी गिरोह का सदस्य पकड़ा गया. एक बीमार व्यक्ति को मदद पहुंचाया गया, एक महिला के साथ छेड़खानी हुआ था, जिसके दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा अन्य उपलब्धियां सामने आयीं. उन्होंने कहा कि हटिया स्टेशन में इंटिग्रेटेड सुरक्षा सिस्टम लगाया जायेगा.
कम संसाधन के बावजूद बेहतर कार्य
कम संसाधन के बावजूद हम लोग यात्री सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर कार्य करने में सफल रहे हैं. हमारे पास मैन पावर की काफी कमी है, जिसे पूरा करने के लिए लिखा गया है. हमें यदि पुरुषों के अलावा महिला बल सहित अन्य उपकरण मिल जाये तो हम अौर बेहतर कार्य कर पायेंगे.
आरपीएफ के जवानों में बदलाव नजर आयेगा : सिन्हा ने बताया कि यात्रियों के साथ आरपीएफ जवानों का व्यवहार प्रेम पूर्वक होगा. ‘सेवा परमो धर्म:’ के तहत वे कार्य करेंगे अौर यात्रियों को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करेंगे. उन्हें रेलवे की अोर से जो सुविधा उपलब्ध है, उसका अधिकतम लाभ पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें