Advertisement
थाने में अपराधियों की हाजिरी लगवायी जाये : एसएसपी
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने समाहरणालय स्थित कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक राजधानी और ग्रामीण इलाके में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की. इस दौरान लंबित केस का अनुसंधान पूरा करने और लंबित पासपोर्ट का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी डीएसपी और […]
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने समाहरणालय स्थित कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक राजधानी और ग्रामीण इलाके में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की.
इस दौरान लंबित केस का अनुसंधान पूरा करने और लंबित पासपोर्ट का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि पिछले एक साल में जितने भी अपराधी जेल से जमानत पर बाहर निकले हैं. उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाये. इसके अतिरिक्त थाना में उनकी हाजिरी लगवायी जाये. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर थाना प्रभारी के साथ सप्ताहिक वीडियो कांफ्रेसिंग करने का निर्णय लिया है. टाइगर और पीसीआर में तैनात जवानों की मॉनिटरिंग करने को कहा है. थाना प्रभारी को शहरी और हाइवे पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है.
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि थानों में जो बेकारा सामान पड़े हैं,उनकी सूची तैयार कर एक माह के अंदर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करें. उन्होंने थाना प्रभारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि जब उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब बेचनेवालों के खिलाफ छापेमारी करती है, तब स्थानीय पुलिस टीम के साथ समन्वय बना कर काम करें.
अगर छापेमारी के दौरान पुलिस साथ नहीं रहेगी अौर उत्पाद विभाग की टीम अकेले शराब जब्त करेगी, तो एेसी स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी कौशल किशोर, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement