21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में हुई साप्ताहिक समीक्षा, पलामू में पांच वर्ष से स्कूल बंद, जांच का दिया आदेश

रांची: पिछले पांच वर्ष से पलामू के लेस्लीगंज में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला के बंद होने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने नाराजगी जतायी. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया. श्री वर्णवाल ने कहा कि इस बात की जांच करायी जाये कि पारा शिक्षक की अनुपस्थिति में स्कूल इतने […]

रांची: पिछले पांच वर्ष से पलामू के लेस्लीगंज में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला के बंद होने पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने नाराजगी जतायी. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया. श्री वर्णवाल ने कहा कि इस बात की जांच करायी जाये कि पारा शिक्षक की अनुपस्थिति में स्कूल इतने दिनों तक बंद कैसे रहा? जब विद्यालय बंद था, तब ऐसे समय में वहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी और सीआरपी क्या कर रहे थे? आखिर इसके लिए दोषी कौन है? जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. श्री वर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.
जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द : हजारीबाग के खरगो गांव से शिकायत आयी कि गांव की चार जनवितरण प्रणाली की दुकानों में से ग्रामीणों को उचित मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिलता. इस पर अधिकारियों की ओर से बताया कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों के विरुद्ध जांच करायी गयी थी. इसमें छोटू यादव को दोषी पाया गया. उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं सुलेखा महिला मंडल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. किशुन रजक और ख्वाजा गरीब नवाज जांच में दोषी नहीं पाये गये. गिरिडीह के महुआर से शिकायत थी कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआर में पांच माह से मध्याह्न भोजन बंद है. अधिकारियों का कहना था कि चावल का उठाव नहीं होने के कारण कुछ दिनों तक भोजन बंद रहा. इस पर श्री वर्णवाल ने मामले की फिर से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
अपहरण मामले में पुलिस से मांगा अद्यतन रिपोर्ट : सिमडेगा के देवी मंडप रोड से शिकायत थी की गायत्री कुमारी का अपहरण 22 सितंबर 2015 को स्कूल से लौटने के क्रम में हो गया था. अब तक गायत्री का कोई अता-पता नहीं. इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह जांच की अद्यतन रिपोर्ट सौंपने को कहा. गिरिडीह के गांवा से सहायक शिक्षक जय प्रकाश राम की शिकायत थी कि विभागीय कार्य करने के क्रम में उनका दाहिना हाथ कट गया. उन्होंने दाहिना हाथ के प्रत्यारोपण के लिए आर्थिक सहायता मांगी पर आर्थिक सहायता नहीं मिली. इस पर श्री वर्णवाल ने इस समस्या का समाधान निकालने को कहा.
एक सप्ताह में हटेगा अतिक्रमण :
लातेहार के झावर गांव से शिकायत थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के आसपास अतिक्रमण कर मुर्गा-बकरे की दुकानें खोल दी गयी है. इससे यहां स्वास्थ्य लाभ करा रहे लोगों को दुर्गंध तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उठानी पड़ रही है. इस पर अधिकारियों ने कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर इसे अतिक्रमण मुक्त करा लेंगे.
बीडीओ के खिलाफ आरोप पत्र गठित, राशि की रिकवरी की जा रही
चतरा के परसौनी से शिकायत थी कि परसौनी की पूर्व मुखिया सुनीता देवी के पति श्याम प्रसाद सिंह द्वारा नितेश कुमार सिंह, स्मृति सिंह और लव कुमार सिंह की खतियानी जमीन पर बिना अनुमति के जेसीबी मशीन से तालाब खोद दिया गया. इसकी शिकायत पिछले दिनों जन संवाद केंद्र में की गयी. इसकी जांच भी हुई. इसमें बड़े पैमाने पर राशि की घोटाले की बात भी सामने आयी और अधिकारियों की गतिविधियां भी संदिग्ध मिली. इस पर अधिकारियों का कहना था कि उप विकास आयुक्त द्वारा बीडीओ के खिलाफ आरोप गठित कर दिया गया है और राशि की रिकवरी भी की जा रही है.
हजारीबाग, चतरा व पूर्वी सिंहभूम के नोडल अधिकारी को चेतावनी : शिकायत के निबटारे में फिसड्डी हजारीबाग, चतरा और पूर्वी सिंहभूम के नोडल अधिकारियों को श्री वर्णवाल ने कार्य पद्धति में सुधार लाने को कहा. गौरतलब है कि समाज कल्याण, शिक्षा ग्रामीण विकास से संबंधित सर्वाधिक मामले इन तीन जिलों में लंबित है. हजारीबाग में 350, चतरा में 217 और पूर्वी सिंहभूम में इस प्रकार के 50 मामले लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें