Advertisement
श्रावणी मेले के लिए बनेगा 250 बायोडायजेस्टर टॉयलेट
नयी दिल्ली की कंपनी के साथ हुआ करार रांची : झारखंड सरकार ने श्रावणी मेले में शिवभक्तों की सुविधा के लिए 250 बायोडायजेस्टर टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से नयी दिल्ली की एक कंपनी के साथ इसके लिए पांच जुलाई को करार भी कर लिया गया है. करार […]
नयी दिल्ली की कंपनी के साथ हुआ करार
रांची : झारखंड सरकार ने श्रावणी मेले में शिवभक्तों की सुविधा के लिए 250 बायोडायजेस्टर टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से नयी दिल्ली की एक कंपनी के साथ इसके लिए पांच जुलाई को करार भी कर लिया गया है.
करार के मुताबिक पांच दिनों में देवघर से सुल्तानगंज तक के मार्ग में ये टॉयलेट विभिन्न लोकेशन में स्थापित किये जाने हैं. विभाग के अभियंता प्रमुख कार्यालय की ओर से इसकी निविदा को अंतिम रूप दिया गया है. चार जुलाई को निविदा के लिए आवेदन दिये जाने की अंतिम तिथि थी.
दूसरी बार कॉल की गयी निविदा में सिर्फ एक ही कंपनी ने आवेदन दिया था. इसी आधार पर सिंगल एप्लीकेंट कंपनी को ही कार्यादेश देकर एग्रीमेंट कर लिया गया. राज्य के मुख्य न्यायाधीश बायोडायजेस्टर टॉयलेट निर्माण के काम की स्वयं निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने श्रावणी मेले के पूर्व सभी टॉयलेट को रनिंग कंडिशन में रखने का आदेश भी अधिकारियों को दे रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement