23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सुथरी सड़कें अशोक नगर की पहचान

रांची: वार्ड नंबर 28 के अशोक नगर की पहचान शहर के एक पॉश कॉलोनी के रूप में है. इस कॉलोनी में आइएएस, आइपीएस सहित शहर के बड़े डॉक्टरों के आवास व कई मल्टीनेशनल कंपनी के कार्यालय रहने के कारण इस कॉलोनी की अपनी एक अलग ही पहचान है. 508 आवास वाली इस कॉलोनी में आवागमन […]

रांची: वार्ड नंबर 28 के अशोक नगर की पहचान शहर के एक पॉश कॉलोनी के रूप में है. इस कॉलोनी में आइएएस, आइपीएस सहित शहर के बड़े डॉक्टरों के आवास व कई मल्टीनेशनल कंपनी के कार्यालय रहने के कारण इस कॉलोनी की अपनी एक अलग ही पहचान है.

508 आवास वाली इस कॉलोनी में आवागमन के लिए आठ प्रमुख सड़कें हैं. वहीं बाइलेन की संख्या 30 के आसपास है. आठ हजार से अधिक की आबादी वाली इस कॉलोनी की सबसे खास बात यह है कि यहां कहीं पर भी कागज का टुकड़ा गिरा हुआ नहीं दिखता है. सड़कें चकाचक दिखती हैं.

साफ-सफाई का जिम्मा सोसाइटी के हाथ में : कॉलोनी की साफ-सफाई से लेकर सड़कों की मरम्मत यहां की सोसाइटी ही कराती है. सोसाइटी की मॉनीटरिंग में साफ-सफाई होने के कारण इस कॉलोनी की सड़कों पर कहीं भी गंदगी नहीं दिखती है.
पार्क से लेकर प्ले ग्राउंड तक है : कॉलोनी में ओपेन स्पेस पर विशेष ध्यान दिया गया है. यहां की सड़कें 40 से 60 फीट तक चौड़ी हैं. वहीं हर दो बाइलेन के बाद एक छोटा सा मैदान या पार्क है. कॉलोनी में हर घर के बाहर पेड़ लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें