यहां आनेवाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, सुरक्षा को लेकर किसी तरह का डर न हो, इसके लिए यहां थाना खोला गया है. डीजीपी ने दशम फॉल थाना भवन के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की. इस मौके पर रांची प्रमंडल के डीआइजी आरके धान, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा, एएसपी अभियान हर्षपाल, बुंडू डीएसपी, बुंडू थाना प्रभारी, नामकुम थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
दशम फॉल थाना का उदघाटन, डीजीपी डीके पांडेय ने की घोषणा, दशम फॉल थाना भवन के लिए मिलेंगे दो करोड़
रांची/बुंडू: डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को दशम फॉल थाना का उदघाटन किया. दशम फॉल एक पर्यटन स्थल है और सुरक्षा के लिहाज से यहां लंबे समय से थाना की जरूरत महसूस की जा रही थी. उदघाटन करने के बाद डीजीपी ने कहा कि राज्य के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. दशम […]
रांची/बुंडू: डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को दशम फॉल थाना का उदघाटन किया. दशम फॉल एक पर्यटन स्थल है और सुरक्षा के लिहाज से यहां लंबे समय से थाना की जरूरत महसूस की जा रही थी. उदघाटन करने के बाद डीजीपी ने कहा कि राज्य के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. दशम फॉल देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
ग्रामीणों को भोजन कराया : थाना के उदघाटन के मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों को भोजन कराया. डीजीपी, डीआइजी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बैठा कर पत्तल में भोजन परोस कर खिलाया. थाना खुलने से ग्रामीण खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि थाना खुलने से दशम फॉल में आनेवाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इसका फायदा ग्रामीणों को मिलेगा.
डीजीपी ने स्कूली बच्चों से बात की : थाना का उदघाटन करने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने वहां मौजूद स्कूली बच्चों से बात की. डीजीपी करीब 15 मिनट तक स्कूली बच्चों से मिले. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के बीच पढ़ने-लिखने की सामग्री वितरित की और फोटो खिंचवाये. डीजीपी ने ग्रामीण महिला-पुरुषों के बीच सिलाई मशीन, सोलर लैंप, साड़ी, धोती, टार्च, कड़ाही, टोकरी, लुंगी, बेलचा आदि वितरित किये.
पंकज कुमार दशमफॉल थाना के पहले थानेदार
नवसृजित दशम फॉल थाना के पहले थानेदार के रूप में पंकज कुमार तिवारी ने पदभार संभाला. डीजीपी ने थानेदार को बधाई देते हुए अच्छा काम करने का निर्देश दिया. थानेदार पंकज कुमार तिवारी ने अपना मोबाइल नं 9431706155 जनहित में जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement