22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सहकार नीति बनायी जानी चाहिए : ज्योतिंद्र भाई

रांची़ : सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता ने कहा कि सहकारिता मध्यम और गरीब वर्ग के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है. झारखंड में कृषि, पशुपालन, वनोपाज, मार्केटिंग, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी कंज्यूमर के अलावा अनेक प्रकार की सहकारी संस्थाएं कार्यरत हैं. सहकारिता समृद्धि का आधार है. इसलिए झारखंड में […]

रांची़ : सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता ने कहा कि सहकारिता मध्यम और गरीब वर्ग के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है. झारखंड में कृषि, पशुपालन, वनोपाज, मार्केटिंग, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी कंज्यूमर के अलावा अनेक प्रकार की सहकारी संस्थाएं कार्यरत हैं. सहकारिता समृद्धि का आधार है. इसलिए झारखंड में सहकार नीति बनायी जानी चाहिए. साथ ही सहकार परिषद का भी गठन होना चाहिए.
श्री मेहता शनिवार को विश्व संवाद केंद्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में चिटफंड कंपनी की अनियमितताओं के कारण उन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन चिटफंड कंपनी के नाम पर सरकारी एक्ट के तहत चलनेवाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी को बंद किया जा रहा है. यह कानून विरुद्ध और अनाधिकृत कार्रवाई है.
सहकार भारती मांग करती है कि बंद किये गये क्रेडिट सोसाइटी को तत्काल खोल कर सहकारिता के कार्य को सुचारू रूप से चलने दिया जाये. साथ ही साख सहकारी समितियों को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं अन्य प्रदेशों की तरह एक प्रतिशत में कृषि व पशुपालन ऋण उपलब्ध कराया जाये. इसके अलावा हूल क्रांति की तरह साहूकारों से जनता की रक्षा के लिए गांव-गांव में क्रेडिट सोसाइटी खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाये, ताकि सामान्य जनता को साहूकारों एवं चिटफंड कपंनियों से निजात मिल सके. मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी, ऑल इंडिया क्रेडिट प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अरविंद भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुमन अखौरी, कार्यवाहक अध्यक्ष केशव जी हड़ोदिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय देवांगन मौजूद थे.
कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग आज : सहकार भारती की ओर से तीन जुलाई को सुबह 10 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर धुर्वा में कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह करेंगे. कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता, प्रो उदय जोशी, विजय देवांगन, महावीर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें