23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: राज्यपाल ने अॉनलाइन रिजल्ट जारी किया, रिजल्ट के साथ-साथ अब मार्क्सशीट भी ई-मेल पर

रांची:कोल्हान विवि में अब विद्यार्थियों को ई-मेल व एसएमएस के द्वारा रिजल्ट प्राप्त हो रहा है. रिजल्ट के दिन ही संबंधित विद्यार्थियों के ई-मेल पर रिजल्ट अौर मार्क्स शीट उपलब्ध करा दिया जा रहा है. कोल्हान विवि राज्य का पहला विवि बना है, जिसने एक ही दिन स्नातक पार्ट थ्री आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स सामान्य व […]

रांची:कोल्हान विवि में अब विद्यार्थियों को ई-मेल व एसएमएस के द्वारा रिजल्ट प्राप्त हो रहा है. रिजल्ट के दिन ही संबंधित विद्यार्थियों के ई-मेल पर रिजल्ट अौर मार्क्स शीट उपलब्ध करा दिया जा रहा है. कोल्हान विवि राज्य का पहला विवि बना है, जिसने एक ही दिन स्नातक पार्ट थ्री आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स सामान्य व वोकेशनल कोर्स (2013-16) का रिजल्ट बिना किसी काे पेंडिंग रखे जारी किया.
राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने राजभवन में शुक्रवार को अॉनलाइन रिजल्ट जारी किया. इस पर कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि विवि में स्नातक पार्ट थ्री की पूरी परीक्षा अंतिम रूप से 25 जून को समाप्त हुई. 25 जून को अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा थी.
इसके छह दिन के अंदर विवि ने सभी फैकल्टी का रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य में एक साथ सभी फैकल्टी का बिना पेंडिग रखे रिजल्ट जारी करनेवाला यह पहला विवि बन गया है. उन्होंने बताया कि जिन-जिन विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर व ई-मेल रजिस्टर्ड था, उन्हें एसएमएस व ई-मेल द्वारा रिजल्ट भेज दिया गया है. इस अवसर पर राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण सहित विवि के तकनीशियन व राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
नामांकन फॉर्म में मोबाइल नंबर व ई-मेल अनिवार्य किया गया: कोल्हान विवि में अब नामांकन फॉर्म के समय ही विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर व ई-मेल कॉलम अनिवार्य रूप से भरने का निर्देश दिया गया है. ऐसा रिजल्ट को एसएमएस व ई-मेल द्वारा भेजने के लिए भी किया जा रहा है. इस वर्ष से सभी कॉलेजों के लिए एक ही जगह विवि में नामांकन फार्म जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थियों से क्रमवार च्वाइस कॉलेज का कॉलम भरवाया जा रहा है. मेरिट के आधार पर विवि द्वारा ही नामांकन सूची जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें