रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप स्थित तीरथ मेंसन के पास गुरुवार की सुबह नशे की हालत में जमादार सोना लाल बेहोश मिले. इस बात की सूचना मिलने पर चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद जमादार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब मामले की जानकारी एसएसपी को मिली, तब उन्होंने मामले में चुटिया इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट के आधार पर शराब के नशे में ड्यूटी करने और लापरवाही के आरोप में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने जमादार को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जमादार सोना लाल पीसीआर 21 में तैनात हैं. पीसीआर में उनकी ड्यूटी चुटिया थाना क्षेत्र में रहती है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जमादार की ड्यूटी गुरुवार सुबह आठ बजे तक थी, लेकिन वह बुधवार की रात से ही शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. वह गुरुवार की सुबह नशे की हालत में तीरथ मेंसन के पास उतर गये और नाचने-गाने लगे. थोड़ी देर के बाद वह सो गये. इसके बाद पीसीआर में तैनात अन्य जवान उन्हें छोड़ कर चले गये. उनके नशे में होनेे की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों तक को नहीं दी.