Advertisement
ब्यूरोक्रेसी: एक-एक अफसर के पास हैं कई विभाग, काम के बोझ से दबे आइएएस
राज्य में कुछ आइएएस अधिकारियों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है. कोई चार-चार प्रमंडल का आयुक्त है, तो कोई एक ही साथ तीन-चार विभाग के काम के बोझ से दबा है. पहले जिस अफसर के पास बैठने की जगह नहीं थी, अब उन पर तीन-तीन विभाग का बोझ है. रांची: आइएएस अधिकारी सुनील वर्णवाल […]
राज्य में कुछ आइएएस अधिकारियों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है. कोई चार-चार प्रमंडल का आयुक्त है, तो कोई एक ही साथ तीन-चार विभाग के काम के बोझ से दबा है. पहले जिस अफसर के पास बैठने की जगह नहीं थी, अब उन पर तीन-तीन विभाग का बोझ है.
रांची: आइएएस अधिकारी सुनील वर्णवाल मई 2014 में हार्वर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटे थे. सरकार ने एक महीने की प्रतीक्षा के बाद आवास बोर्ड के सचिव के पद पर पदस्थापित किया था. राज्य में शुरू से ही आवास बोर्ड के सचिव का पद अतिरिक्त प्रभार में रहा है. आवास बोर्ड के सचिव के लिए अलग से बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए सुनील वर्णवाल के पास बैठने की जगह नहीं थी. काफी दिनों बाद सरकार ने कल्याण सचिव के पद पर पदस्थापित किया, तो बैठने की जगह मिली. इस स्थिति के मद्देनजर वह केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर चले गये. नयी सरकार के अनुरोध पर वह मुख्य मंत्री के सचिव के रूप में काम करने के लिए वापस लौटे.
इसके बाद से उन पर काम को बोझ लगातार बढ़ता गया. फिलहाल उन पर सूचना तकनीक, उद्योग खान एवं भूतत्व विभाग के काम का भी बोझ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से लाैटे आइएएस अधिकारी आरके श्रीवास्तव पर भी काम का अत्यधिक बोझ है. उनके पास फिलहाल राजस्व पर्षद , ऊर्जा विभाग, ऊर्जा विकास निगम के साथ ही राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के काम काज का बोझ है. वरीय आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार पर तो करीब करीब पूरे राज्य का ही बोझ आ पड़ा है. सरकार ने उन्हें राज्य के पांच में से चार प्रमंडलों के प्रमंडलीय आयुक्त का काम सौंप दिया है. इसके अलावा राज्य प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेवारी भी उन्हीं पर है. आइएएस अधिकारी केके खंडेलवाल के पास वाणिज्य कर सचिव सह आयुक्त के आलावा परिवहन विभाग और परिवहन आयुक्त का काम काज भी है. अरुण कुमार सिंह आैर सत्येंद्र सिंह के पास भी कई विभाग हैं.
कुछ अफसराें पर काम का बाेझ
नाम विभाग
आरके श्रीवास्तव सदस्य राजस्व पर्षद, ऊर्जा, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम,अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग
सुनील वर्णवाल सचिव मुख्यमंत्री, सूचना तकनीक, उद्योग एवं खान
प्रदीप कुमार प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल,पलामू व कोल्हान प्रमंडल, परीक्षा नियंत्रक
केके खंडेलवाल सचिव सह आयुक्त वाणिज्यकर, परिवहन सचिव सह आयुक्त
अरुण कुमार सिंह नगर विकास एवं आवास विभाग,एमडी राज्य आवास बोर्ड, एमजी जुडको
सत्येंद्र सिंह योजना सह वित्त, रजिस्ट्रार चिट फंड, पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement