नेताओं ने कहा कि मनिका में नाबालिग को 10 घंटे थाने में रखा जा रहा है. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. अधिकारियों के दबाव में थाना प्रभारी आत्महत्या कर रहे हैं. गढ़वा में सरकार झामुमो कार्यकर्ताओं को पीट रही है. प्रेस सलाहकार की गाड़ी लूट ली जा रही है. पत्रकार को कार्यालय में पीटा जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर भाकपा जनता के बीच में जायेगी. दो जुलाई को पार्टी विरोध मार्च निकालेगी. यह अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक, शहीद चौक होते हुए आयुक्त कार्यालय तक जायेगा. इसमें सभी दलों को शामिल होने की अपील की जायेगी. नेताओं ने कहा कि विधि व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए डीजीपी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य के अधिकारी उनके नियंत्रण में नहीं हैं.
Advertisement
सरकारी लोग ही कर रहे हैं अपराध : भाकपा
रांची: भाकपा ने कहा है कि राज्य में नये तरह के अपराध हो रहे हैं. सरकारी लोग ही अपराध में शामिल हैं. राज्य में खराब विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक और इफ्तेखार अहमद ने सोमवार को प्रेस से बात की. नेताओं […]
रांची: भाकपा ने कहा है कि राज्य में नये तरह के अपराध हो रहे हैं. सरकारी लोग ही अपराध में शामिल हैं. राज्य में खराब विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक और इफ्तेखार अहमद ने सोमवार को प्रेस से बात की.
नेताओं ने कहा कि मनिका में नाबालिग को 10 घंटे थाने में रखा जा रहा है. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. अधिकारियों के दबाव में थाना प्रभारी आत्महत्या कर रहे हैं. गढ़वा में सरकार झामुमो कार्यकर्ताओं को पीट रही है. प्रेस सलाहकार की गाड़ी लूट ली जा रही है. पत्रकार को कार्यालय में पीटा जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर भाकपा जनता के बीच में जायेगी. दो जुलाई को पार्टी विरोध मार्च निकालेगी. यह अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक, शहीद चौक होते हुए आयुक्त कार्यालय तक जायेगा. इसमें सभी दलों को शामिल होने की अपील की जायेगी. नेताओं ने कहा कि विधि व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए डीजीपी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य के अधिकारी उनके नियंत्रण में नहीं हैं.
करोड़ में आइएएस आइपीएस की बोली
पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य के आइएएस और आइपीएस अफसर भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसका कारण है कि राज्य में ट्रांस्फर-पोस्टिंग में बोली लग रही है. 10-12 लाख रुपये सिविल सर्जन, चार से पांच लाख में बीडीओ और सीओ तथा करोड़ों रुपये में आइएएस और आइपीएस की पोस्टिंग हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement