21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : पीएलएफआइ का हार्डकोर पकड़ाया

खूंटी: जिला में पीएलएफआइ के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन ककून के तहत मंगलवार को कर्रा थाना क्षेत्र के साकेटोली बकसपुर में पुलिस की पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई. करीब एक घंटा तक चली इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 24 राउंड गोलियां चली. पुलिस ने मौके पर गिरोह […]

खूंटी: जिला में पीएलएफआइ के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन ककून के तहत मंगलवार को कर्रा थाना क्षेत्र के साकेटोली बकसपुर में पुलिस की पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई. करीब एक घंटा तक चली इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 24 राउंड गोलियां चली. पुलिस ने मौके पर गिरोह के एक हार्डकोर सदस्य साकेटोली निवासी फौदा बारला को धर दबोचा. तलाशी में उसके पास से एक देशी रेगुलर राइफल, एक जीवित कारतूस, दो पिट्ठू व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया.

कैसे मिली सफलता

ऑपरेशन ककून के तहत पुलिस कर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी. मंगलवार तड़के एसपी अनीस गुप्ता व ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र को सूचना मिली कि तिलकेश्वर गोप का गिरोह साकेटोली में है. एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र के नेतृत्व में कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद, झारखंड जगुवार के सब इंस्पेक्टर सुदामा सिंह, पुअनि रामदयाल लोहरा व अन्य अधिकारियों ने सीआरपीएफ, सेट (स्पेशल एक्शन टीम), झारखंड जगुवार व पुलिस बलों के साथ साकेटोली की घेराबंदी की. पुलिस को देख तिलकेश्वर गोप के दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की अोर से जवाबी कार्रवाई के बाद उग्रवादी भाग निकले. पुलिस ने खदेड़ कर फौदा बारला को हथियार समेत पकड़ लिया. फौदा बारला ने पूछताछ में गिरोह के सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

वज्रपात से चतरा में चार व गढ़वा में पांच की मौत

चतरा/गढ़वा. चतरा के कुंदा प्रखंड की सिकिदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में मंगलवार को दोपहर तीन बजे वज्रपात से चार लोग की मौत हो गयी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अर्जुन बैगा(40), उसकी पत्नी फगुनी देवी (37), बेटी सकुंती कुमारी (8), प्रेम बैगा का चार वर्षीय पुत्र घुटन कुमार शामिल हैं. जबकि घायलों में छोटू कुमार, मालती देवी, खूटी देवी, कैलाश देवी, मुकेश कुमार समेत एक अन्य शामिल हैं. अर्जुन बैगा के घर शादी समारोह होने के कारण घर परिवार से भरा था. सभी लोग घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसमें वे लोग उसकी चपेट में आ गये.

चार बच्चे सहित पांच की मौत: गढ़वा जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है़ बघौता गांव में वज्रपात की घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है़ जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें कमलेश राम का पुत्र करण कुमार(10), योगेंद्र राम का पुत्र अखिलेश कुमार (नौ) व एस कुमार भुइयां की पुत्री रानी कुमारी शामिल हैं. मेराल के पटवा टोला में हुई वज्रपात की घटना में राजदेव सिंह खरवार की मौत हो गयी़ वहीं डंडई के जरदे गांव में संजय भुइयां की पुत्री पूजा कुमारी (12) की मौत वज्रपात से हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें