-रिम्स के जेनेटिक विंग में लगेगा साइटो जेनेटिक वर्क स्टेशन मशीन-
-राजीव पांडेय-
रांचीः रिम्स में अब आनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. सामान्यत: चिकित्सकों को जिन बीमारियों का पता नहीं चल पाता था, उन्हें साइटो जेनेटिक वर्क स्टेशन मशीन के माध्यम से आनुवांशिक बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही सही उपचार करने में आसानी होगी. रिम्स प्रबंधन जेनेटिक रिसर्च डिपार्टमेंट को नयी मशीनों से लैस कर अत्याधुनिक बनाने की पहल की जा रही है. साइटो जेनेटिक वर्क स्टेशन मशीन मंगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.