30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर में आज शराबबंदी अभियान शुरू करेंगे नीतीश

शिवाजी मैदान में होगी सभा बाबूलाल भी लेंगे हिस्सा झारखंड में भी शराबबंदी हो कर रहेगी : श्रवण कुमार मेदिनीनगर/रांची : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 19 जून को मेदिनीनगर में शराबबंदी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर शिवाजी मैदान में सभा का आयोजन किया गया. श्री कुमार दिन के […]

शिवाजी मैदान में होगी सभा बाबूलाल भी लेंगे हिस्सा
झारखंड में भी शराबबंदी हो कर रहेगी : श्रवण कुमार
मेदिनीनगर/रांची : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 19 जून को मेदिनीनगर में शराबबंदी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर शिवाजी मैदान में सभा का आयोजन किया गया. श्री कुमार दिन के 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जदयू व नशामुक्ति अभियान से जुड़ी महिलाओं में उत्साह है. शनिवार को बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. शिवाजी मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सभा ऐतिहासिक होगी. बिहार में शराबबंदी होने के बाद झारखंड में भी महिलाएं मुखर हो गयी हैं.
आंदोलन शुरू हो चुका है. जब आधी आबादी ने ठान लिया है, तो झारखंड में भी शराबबंदी होकर रहेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी भाग लेंगे. कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने महिलाओं को एकजुट करने का काम किया है.
सुरक्षा का लिया जायजा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल पर जो सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, उसका जायजा बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार के साथ लिया. डीएसपी ने सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारी के संदर्भ में मंत्री श्री कुमार को विस्तार से जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें