22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल

रांची: राजधानी में गुरुवार को आयी आंधी व बारिश के कारण कई इलाके में बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ विकास सब स्टेशन से दिन के 2.45 से शाम 5.10 बजे तक बिजली बंद रही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काटी गयी थी. इस कारण विकास सहित अन्य संबंधित इलाके में […]

रांची: राजधानी में गुरुवार को आयी आंधी व बारिश के कारण कई इलाके में बिजली गुल हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ विकास सब स्टेशन से दिन के 2.45 से शाम 5.10 बजे तक बिजली बंद रही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काटी गयी थी. इस कारण विकास सहित अन्य संबंधित इलाके में लोगों को बिजली नहीं मिली.

वहीं ब्रांबे सब स्टेशन से सवा तीन बजे बिजली गुल हो गयी़ राजभवन सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति सामान्य रखने के लिए कांके के अलावा हटिया ग्रिड से भी बिजली लेने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक ग्रामीण फीडर से उपभोक्ता को बाधित बिजली मिलेगी.
कांके ग्रिड से कांके सब स्टेशन की बिजली बहाल : कांके ग्रिड से कांके सब स्टेशन को गुरुवार को दिन में 12 बजे के बाद बिजली दी जाने लगी़ मंगलवार की शाम सवा छह बजे कांके रिंग रोड के समीप तार टूट जाने के कारण इस लाइन से बिजली बंद थी़ दो दिन तक इस सब स्टेशन को हटिया ग्रिड से बिजली दी जा रही थी. कांके ग्रिड से बिजली मिलने के बाद से लोगों को फिर से बेहतर बिजली मिलने लगी़ विभागीय अधिकारी ने कहा कि यह नयी लाइन है़ इस कारण एक महीना तक लोगों को थोड़ी बाधित बिजली मिल सकती है़.
पतरातू से उत्पादन शुरू : पतरातू की 10 नंबर यूनिट से गुरुवार से उत्पादन शुरू हो गया. इस यूनिट से 76 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. उधर, तेनुघाट की एक नंबर यूनिट से 165 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. सीपीपी से 35 व इनलैंड से 51 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से 501 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी. इन सभी जगहों से मिलाकर राज्य में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें