Advertisement
जेएससीए के ओवल ग्राउंड में बोले सहारा प्रमुख सुब्रत राय, सत्यापन सही ढंग से हुआ, तो सेबी की स्थिति होगी शर्मनाक
रांची : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने एक बार फिर सेबी को आड़े हाथों लिया. गुरुवार को श्री रॉय ने जेएससीए के ओवल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी खाता गलत या फरजी नहीं है. सेबी बार-बार निवेशक सत्यापन प्रक्रिया काे टालता चला जा रहा है. सेबी जानता है कि […]
रांची : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने एक बार फिर सेबी को आड़े हाथों लिया. गुरुवार को श्री रॉय ने जेएससीए के ओवल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी खाता गलत या फरजी नहीं है. सेबी बार-बार निवेशक सत्यापन प्रक्रिया काे टालता चला जा रहा है. सेबी जानता है कि यदि सत्यापन सही ढंग से किया जायेगा, तो सहारा का दावा निश्चित रूप से सच्चा साबित होगा. यह सेबी के लिए शर्मनाक स्थिति होगी. तब मुकदमे का फैसला सहारा के हक में होगा. सहारा का सारा धन उसके पास वापस आ जायेगा.
किसी के भी निदेशक नहीं : श्री राॅय ने कहा कि वे उन दोनों कंपनियों में से किसी के भी निदेशक नहीं थे, जिनके विरुद्ध उच्चतम न्यायालय ने 31.08.2012 में आदेश पारित किया था. इसमें एकमात्र शेयर होल्डर थे. प्रमोटर शेयर होल्डर के तौर पर हिरासत में लिया गया था, जबकि कंपनीज एक्ट के अनुसार किसी भी शेयर होल्डर को कभी भी कंपनी की गलती के लिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.
सहारा समूह 30 माह से प्रतिबंध के तले दबा है : 30 माह से पूरा सहारा समूह एक प्रतिबंध के तले दबा है. इसका सीधा मतलब है कि अगर सहारा समूह कोई भी संपत्ति उधार रख कर या बेच कर रकम जुटाता है, तो वह पूरा धन सेबी-सहारा के खाते में ही जायेगा. सहारा अपने समूह के लिए एक रुपया भी नहीं जुटा सकता हैं.
सेबी ने 50 करोड़ ही लौटाये
श्री रॉय ने कहा कि सहारा-सेबी मामले में पिछले 43 माह में सेबी ने निवेशकों को 50 करोड़ रुपये ही लौटाये हैं. देश भर के 144 समाचारपत्रों में चार बार विज्ञापन देने के बावजूद सेबी को कुल धन वापसी की मांग 50 करोड़ रुपये के लगभग मिली है. सेबी ने अपने आखिरी विज्ञापन में यह स्पष्ट कर दिया कि धन वापसी की मांग हेतु निवेशकों को अंतिम अवसर दिया गया है. सेबी द्वारा किसी भी स्थिति में कुल धन वापसी 100 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी, जबकि सहारा सेबी को पहले से ही 14,000 करोड़ रुपये दे चुका है. सहारा की 20,000 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के मूल दस्तावेज भी सेबी के पास ही है.
न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
श्री रॉय ने कहा कि उनको भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. 1978 से देश की न्यायपालिका से सहयोग मिलता रहा है.भरोसा है कि देर से ही सही, अंतत: मुझे न्याय मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement