21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के बाद तनाव

रांची : रांची. पुंदाग के लवातु गांव में एक गुट की युवती के साथ दूसरे गुट के तीन युवकों ने मारपीट व छेड़छाड़ की. इसकी सूचना युवती ने अपने घर वालों को दी़ घर वालों ने इस संबंध में पुंदाग ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी़ पुलिस ने आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके […]

रांची : रांची. पुंदाग के लवातु गांव में एक गुट की युवती के साथ दूसरे गुट के तीन युवकों ने मारपीट व छेड़छाड़ की. इसकी सूचना युवती ने अपने घर वालों को दी़ घर वालों ने इस संबंध में पुंदाग ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी़ पुलिस ने आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके बाद गांव में तनाव हो गया़
दोनों ओर के लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गये़ सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी व पुंदाग ओपी प्रभारी सदल-बल गांव पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया़, लेकिन दोनों पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए़ दोनों पक्ष के कुछ बुद्धिजीवी ने लोगोें को समझाया़ सभी लोग अपने घर तो चले गये, लेकिन गांव में देर रात तक तनाव बना हुआ था़ पुलिस गांव में कैंप कर रही थी.
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक लवातु गांव निवासी युवती के मां का सेल सिटी के पास होटल है़ शाम साढ़े सात बजे वह अपने मां के होटल में जा रही थी़ उसी समय गांव के तीन युवकों ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गयी़
युवती के सिर में गंभीर चोट लगी़ उसने इसकी जानकारी घर वालों को दी़ घर वाले ने उन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़ मारपीट करनेवाले तीन मेें से एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने पर दूसरे गुट के लोग युवती के घर वालों के खिलाफ हो गये और मारपीट पर उतारू हो गये़ उसके बाद दोनों गुट के बीच विवाद उत्पन्न हुआ़ इधर, पुलिस गांव में किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए कैंप कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें