21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी, 12 गिरफ्तार

रांची : उत्पाद विभाग ने शनिवार को राजधानी के पलांडू में अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी की. मौके पर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. उक्त फैक्टरी पलांडू स्थित त्रिलोकसंस बिवरेज एंड डिस्टलरीज के बगल में चल रही थी. फैक्टरी से 325 पेटी ब्लेंडर्स प्राइड के ब्लेंड (2930 लीटर), 350 […]

रांची : उत्पाद विभाग ने शनिवार को राजधानी के पलांडू में अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी की. मौके पर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. उक्त फैक्टरी पलांडू स्थित त्रिलोकसंस बिवरेज एंड डिस्टलरीज के बगल में चल रही थी. फैक्टरी से 325 पेटी ब्लेंडर्स प्राइड के ब्लेंड (2930 लीटर), 350 पेटी रॉयल स्टैग के ब्लेंड (2155 लीटर) समेत 76 पेटी अवैध रॉयल स्टैग शराब की बोतलें जब्त की गयीं.
इसके अलावा रॉयल स्टैग के खाली बोतलों के एक हजार कार्टून, ब्लैंडर्स प्राइड की खाली बोतलों के 700 कार्टून समेत कई ब्रांडों के लेबल, ढ़क्कन और मोनो कार्टून बरामद किये गये हैं. बोतलों पर सेल इन हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश अंकित है.
जब्त की गयी अवैध शराब की कीमत 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. मौके पर नकली शराब की बॉटलिंग करा रहे बलराम कुमार गुप्ता समेत 11 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी में उत्पाद निरीक्षक सुधीर कुमार, दारोगा अन्नु प्रताप, प्रदीप कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें