रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के अंदर खाने में खेल चल रहा है. यूपीए खेमा दो सीटों के लिए दम लगा रहा है. झामुमो के सहारे कांग्रेस राज्यसभा तक पहुंचने की जुगत में है.
कांग्रेस के अंदर अल्पसंख्यक नेताओं की दावेदारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछली प्रदीप बलमुचु को पार्टी ने मौका दिया था. इसबार अल्पसंख्यकनेताओं की दलील है कि उनको मौका मिलना चाहिए.
पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम, मंजूर अहमद अंसारी जैसे नेता पार्टी के अंदर लॉबिंग कर रहे हैं. वहीं पार्टी के अंदर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को लेकर भी चर्चा है. झामुमो ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. भाजपा-आजसू के बीच गंठजोड़ की चर्चा है. मिली सूचना के मुताबिक भाजपा-आजसू के बीच पेंच सुलझा, तो यूपीए का खेल बिगाड़ सकते हैं. हालांकि भाजपा के अंदर अभी राज्यसभा का कोई दावेदार सामने नहीं आया है.
आला नेताओं के साथ रणनीति बनायेंगे सुखदेव
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत दिल्ली में हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर वह आला नेताओं के साथ रणनीति बनायेंगे. पार्टी प्रभारी बीके हरि प्रसाद और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश से बातचीत करेंगे. श्री भगत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्यसभा की दोनों सीटें यूपीए के खाते में आये. पार्टी केंद्रीय नेतृत्व प्रत्याशी तय करेगा. हमें केंद्रीय नेतृत्व से दिशा-निर्देश का इंतजार है. राज्य में हम सहयोगी दलों से बातचीत कर सहमति तैयार करने की कोशिश करेंगे. श्री भगत ने कहा कि 17 को एआइसीसी की बैठक के बाद इस मुद्दे पर आला नेताओं संग बैठक होगी.
कांग्रेस और झामुमो से बात करेगा राजद
यूपीए फोल्डर के अंदर राजद ने दावेदारी पेश की है. राजद विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि इस बार उनकी पार्टी को मौका मिलना चाहिए. हर बार कांग्रेस-झामुमो को मदद की है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से बात हुई है. पार्टी के आला नेता प्रदेश में कांग्रेस और झामुमो नेताओं से बात करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि इस बार राजद के उम्मीदवार के पक्ष में कांग्रेस-झामुमो साथ आयें.