23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषित बच्चों का सर्वांगीण विकास समाज की जिम्मेवारी

रांची : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके गोस्वामी ने कहा है कि बच्चों से जुड़े अपराध की रोकथाम सरकार के साथ समाज का भी दायित्व है. मानव व्यापार और शोषण के शिकार बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संरक्षण जरूरी है. श्री गोस्वामी महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा श्रीकृष्ण लोक […]

रांची : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके गोस्वामी ने कहा है कि बच्चों से जुड़े अपराध की रोकथाम सरकार के साथ समाज का भी दायित्व है. मानव व्यापार और शोषण के शिकार बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संरक्षण जरूरी है. श्री गोस्वामी महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित विभिन्न विधिक अधिनियमों तथा प्रावधानों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास समाज की जिम्मेवारी है. सरकार बच्चों से जुड़े अपराध को रोकने की दिशा में प्रयास कर रही है.
पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि मानव व्यापार सभ्य समाज के लिए कलंक है. इसके उन्मूलन के लिए सबका सामूहिक प्रयास जरूरी है. नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर समस्या है. इसके उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संगठित प्रयास की जरूरत है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक रवींद्र कुमार ने मानव व्यापार रोकने के लिए आम लोगों को इससे जुड़े कानून की जानकारी होना आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा कर लाये गये बच्चों का समुचित पुनर्वास करते हुए उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा. कार्यशाला के दौरान मानव तस्करों के चंगुल से छूट 15 बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. बाद में प्रतिभागियों को जेजे एक्ट, जेजे रूल, पीडब्ल्यूडी एक्ट समेत विविध कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें