Advertisement
रिम्स : इस माह के अंत में होगा साक्षात्कार, असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति
रांची: रिम्स में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की प्रक्रिया में तेज आ गयी है. रिम्स के कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार इसी माह के अंत में होगा. साक्षात्कार के लिए आवेदकों को पत्र भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने 21 असिस्टेंट […]
रांची: रिम्स में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की प्रक्रिया में तेज आ गयी है. रिम्स के कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार इसी माह के अंत में होगा.
साक्षात्कार के लिए आवेदकों को पत्र भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने 21 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन मांगा था, जिसके लिए कई चिकित्सकों ने आवेदन किया है. साक्षात्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मांगी गयी है. एक्सपर्ट को भी बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा जा रहा है. संभवत: 21 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा.
इन विभागों में होगी नियुक्ति
रिम्स के न्यूरो सर्जरी, सर्जरी, एनाटोमी, फिजियोलॉजी, एफएमटी, पीएसएम, रेडियोथेरेपी सहित कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इन विभागों में काफी दिनों से चिकित्सकों की कमी चल रही थी. एमसीआइ ने भी निरीक्षण में दौरान इन विभागों में फैकल्टी की कमी के बारे में रिम्स प्रबंधन के सामने आपत्ति दर्ज करायी थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement