Advertisement
क्रॉस वोटिंग हुई, तो बदल जायेगा चुनाव का समीकरण
रांची : झारखंड में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है. भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है. भाकपा माले की ओर से चुनाव में वोट करने के फैसले से नया मोड़ आ गया है. भाकपा माले ने खुल कर झामुमो को समर्थन देने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ झामुमो को कांग्रेस […]
रांची : झारखंड में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है. भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है. भाकपा माले की ओर से चुनाव में वोट करने के फैसले से नया मोड़ आ गया है.
भाकपा माले ने खुल कर झामुमो को समर्थन देने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ झामुमो को कांग्रेस और झाविमो का भी साथ मिल रहा है. अगर विपक्ष एकजुट रहा और क्राॅस वोटिंग नहीं हुई तो झामुमो के उम्मीदवार बसंत सोरेने की जीत की संभावना बढ़ जाती है.
इधर भाजपा ने राज्यसभा की दोनों सीट पर दावं लगाया है. भाजपा के पास केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में भेजने का आंकड़ा है. झारखंड की राजनीति असामान्य घटनाक्रम के लिए जानी जाती है. ऐसे में क्राॅस वोटिंग के भी कयास लगाये जा रहे हैं.
अगर चुनाव में क्राॅस वोटिंग हुई तो समीकरण बदल सकता है. इधर, भाजपा दोनों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बना रही है. चुनाव से पहले तीन दिनों तक एनडीए विधायकों की बैठक होगी. नौ जून को शाम में भू राजस्व मंत्री के आवास पर बैठक बुलायी गयी है. 10 जून को दिन में एनडीए के विधायक प्रोजेक्ट भवन में जुटेंगे.
यहां पर विधायिका पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी दिन शाम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के आवास पर एनडीए के विधायक बैठक कर रणनीति बनायेंगे. राज्यसभा चुनाव के दिन 11 जून को सुबह में एनडीए विधायक मुख्यमंत्री रघुवर दास के एचइसी स्थित आवास पर जुटेंगे. यहां से एक साथ विधानसभा के लिए रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement