नामकुम: थाना क्षेत्र के बरगांवा में गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक (जेएच01टी-7363) से नामकुम बाजार की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया.
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीनों की शिनाख्त कर ली गयी है. इनकी पहचान खिजरी निवासी संजय तिर्की, संदीप तिर्की व टाटीसिलवे निवासी राजू लोहरा के रूप में की गयी. तीनों कीउम्र 20 से 30 के बीच बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के वक्त किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. दुर्घटना के बाद काफी देर तक रांची-जमशेदपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. शवों को उठाने के बाद यातायात व्यवस्था पुन: बहाल कर दी गयी.