सरकार की इतनी बड़ी राशि का ज्यादातर हिस्सा भू-माफिओं के हाथ लगेगा़ दरअसल अधिकारियों की मिलीभगत से इन दोनों जमीन के अधिग्रहण की अधिसूचना के बाद भू-माफिओं ने यहां जमीन खरीदी है़ हालांकि सरकार ने इन दोनों मौजा में जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है़.
Advertisement
भू-माफियाओं की जमीन अधिग्रहित करने का विधायक ने दिया सुझाव
धनबाद के विधायक राज सिन्हा झरिया पुनर्वास के लिए जिस जमीन के अधिग्रहण की पैरवी कर रहे हैं, उसे भू-माफियाओं ने खरीद ली है़ श्री सिन्हा मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बलियापुर अंचल के आमागढ़ा मौजा की 39़ 57 एकड़ और ढोखरा मौजा की 114़ 44 एकड़ भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहित करने का […]
धनबाद के विधायक राज सिन्हा झरिया पुनर्वास के लिए जिस जमीन के अधिग्रहण की पैरवी कर रहे हैं, उसे भू-माफियाओं ने खरीद ली है़ श्री सिन्हा मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बलियापुर अंचल के आमागढ़ा मौजा की 39़ 57 एकड़ और ढोखरा मौजा की 114़ 44 एकड़ भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहित करने का आग्रह कर रहे है़ं.
रांची: विधायक श्री सिन्हा ने पत्र में कहा है कि जेआरडीए बोर्ड द्वारा 21़ 03़ 2015 को आयोजित बैठक में दिये गये विवरण के अनुसार अनुमोदित 468़ 60 एकड़ भूमि अर्जन की कार्रवाई अविलंब शुरू की जाये़ उल्लेखनीय है कि विधायक 468 एकड़ जिस जमीन की बात कर रहे हैं, उसमें बलियापुर अंचल की वैसी जमीन भी है, जिसकी खरीद-बिक्री बड़े रैकेट ने की है़.
विधायक के आग्रह पर सरकार जमीन अधिग्रहित करती है, तो इसका लाभ ग्रामीण नहीं, बल्कि भू-माफिया उठायेंगे़ दोनों मौजा की ज्यादातर जमीन भू-माफिओं ने औन-पौने दाम पर खरीद ली है़.
भू-माफियाओं की कोशिश है कि सरकार झरिया के कोयला क्षेत्र में लगी आग और भू स्खलन से प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए इसी जमीन का अधिग्रहण करे़, ताकि उन्हें जमीन की ऊंची कीमत मिल सके़ सरकार विधायक का प्रस्ताव माने ले, तो इन दो मौजा में लगभग आठ अरब से ज्यादा मुआवजा बांटने होंगे़ .
वर्ष 2013 में सरकार द्वारा इन दोनों मौजा में झरिया विकास और पुनर्वास प्राधिकार द्वारा विस्थापितों के घर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गयी थी़ इसके एक वर्ष बाद जिला प्रशासन ने इन दोनों मौजा के लिए निर्गत अधिसूचना को वापस ले लिया़ सरकार द्वारा प्रस्ताव निरस्त करने के बावजूद विधायक इसी क्षेत्र में अधिग्रहण करने की मांग कर रहे है़ं.
इधर, सरकार की कोशिश है कि कम-से-कम जमीन अधिग्रहण कर बहुमंजिली इमारत बना कर लोगों को बसाया जाये़ सरकार ने 20 मंजिला मकान बनाने की योजना बनायी है़ वहीं विधायक की दलील है कि 20 मंजिला मकान बनाने से बेहतर है छोटे-छोट तीन मंजिला इमारत बनाये जाये़ं इससे रख-रखाव में कम खर्च होगा़ विधायक श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर झरिया पुनर्वास के काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग और नयी दर से मुआवजा और नियोजन की मांग भी रखी है़.
धनबाद मुआवजा घोटाले के आरोपी और उनके रिश्तेदारों ने खरीदी है जमीन
बलियापुर अंचल के आमगढ़ा और ढोखरा मौजा में वर्ष 2010 से लेकर 2014 तक जम कर जमीन की खरीदारी हुई़ इस क्षेत्र में कुछ खास लोगों ने जमीन की खरीदारी की़ धनबाद भूमि मुआवजा घोटाले के आरोपी और उनके रिश्तेदारों के नाम सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी गयी. अंचल कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, सुषमा प्रसाद, वर्षा सिन्हा, केदारनाथ वर्मा, मालती देवी, संतोष कुमार कर्ण, आलोक केडिया, कुमारी रत्नाकर, सिद्धार्थ शर्मा, तनुजा सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, सुमेश्वर शर्मा जैसे कुछ चुनिंदा लोगों ने सैकड़ों डिसमिल जमीन अपने नाम लिखवाया है़ .यही नहीं एक दिन में कई एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हुई है़ इनमें से कई आरोपी पर मामला दर्ज है और कुछ जेल के अंदर भी बंद है़ं .
अधिसूचना के बाद खरीदी गयी जमीन का भी किया दाखिल-खारिज
भू-माफियाओं द्वारा खरीदी गयी जमीन का दाखिल खारिज भी हो गया़ अधिसूचना के बाद भी जिस जमीन की खरीद-बिक्री हुई, उसका भी अंचलाधिकारी ने दाखिल खारिज कर दिया़ जमीन के अधिग्रहण की सूचना नवंबर 2013 में जारी की गयी थी, जबकि इस क्षेत्र में जमीन की खरीद-बिक्री वर्ष 2014 तक होती रही़ बलियापुर अंचल के अंचलाधिकारी विशाल कुमार ने जमीन का दाखिल खारिज किया है़ .
विधायक के प्रस्ताव का किया विरोध, ग्रामीणों के लिए कर रहे संघर्ष
राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश राही धनबाद मुआवजा घोटाला के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे है़ं उन्होंने भी विधायक श्री सिन्हा के प्रस्ताव के विरोध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है़ श्री राही ने कहा है कि इन दोनों मौजा में जमीन गरीब ग्रामीणों के पास नहीं रही़ भू-माफियाओं ने जमीन खरीद ली है़ मुआवजा मूल रैयतों को नहीं मिल पायेगा़ एक बड़ी साजिश के तहत सब कुछ हो रहा है़ गरीबों को मुआवजा नहीं मिल रहा है़ इस मौजा की जमीन अधिग्रहित हुई, तो जमीनी माफिया अपने मंसूबे में कामयाब रहेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement