बुढ़मू. माओवादी के नाम पर पेट्रोल पंप के मालिक से लेवी मांगने के आरोपी योगेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार 30 मई को प्रकृति पेट्रोल पंप के मालिक हरिचरण साहू के मोबाइल पर फोन कर माओवादी के नाम पर 30 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी थी. इस संबंध में श्री साहू ने 31 मई को बुढ़मू थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
मामले को लेकर थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने एक टीम गठित की. इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया. इसी के आधार पर छानबीन करते हुए थाना क्षेत्र के उसकू गांव से आरोपी योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से मोबाइल समेत उक्त सिम भी बरामद किया गया, जिसे लेवी मांगने में प्रयुक्त किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में योगेंद्र के अलावा गोविंद यादव, रमेश उरांव सहित चार लोग शामिल हैं. अन्य तीनों की गिरफ्तारी के पुलिस छापामारी कर रही है.