शिकायत पत्र में लक्ष्मण सिंह ने मारपीट के बाद आये जख्मों के इलाज से संबंधित कागजात भी संलग्न किये है. इसके मुताबिक पहले उसे सीआरपीएफ के यूनिट अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. फिर लातेहार सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा.
Advertisement
सिपाही की शिकायत, ओसी ने हाथ-पैर बांध कर रात भर पीटा
रांची: लातेहार में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के सिपाही लक्ष्मण सिंह ने झारखंड पुलिस को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजा है. बटालियन के ओसी विकास कुमार, इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह, एसआइ रामकुमार सिंह, हवलदार सत्तार मोहम्मद, एएसआइ ढिला राम, सिपाही नीरज कुमार व गुरमीत सिंह पर रस्सी से बांध कर मारपीट करने और जानलेवा हमले का […]
रांची: लातेहार में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के सिपाही लक्ष्मण सिंह ने झारखंड पुलिस को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजा है. बटालियन के ओसी विकास कुमार, इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह, एसआइ रामकुमार सिंह, हवलदार सत्तार मोहम्मद, एएसआइ ढिला राम, सिपाही नीरज कुमार व गुरमीत सिंह पर रस्सी से बांध कर मारपीट करने और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.
सिपाही लक्ष्मण सिंह ने कुछ तसवीरें भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की हैं. तसवीर में सिर, हाथ, सीना और पैर में जख्म के निशान हैं. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के कमांडेंट ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेकर वह कार्रवाई करेंगे.
गाली-गलाैज का विराेध किया, ताे पीटा : लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल को उनकी ड्यूटी मेन गेट पर लगायी गयी थी. 20 अप्रैल को चेक रोल कॉल हुआ, जिसमें वह समय पर पहुंच गये. वहां पर कंपनी अटेंडेंट ने उनसे कहा कि ओसी साहब बुला रहे हैं. जब वह ओसी विकास कुमार के पास पहुंचे, तब वह नशे में थे और एक सिपाही पर चिल्ला रहे थे. लक्ष्मण सिंह को देखते ही गाली देने लगे. फिर अलग ड्यूटी लगाने का आदेश दिया. 21 अप्रैल को भी कंपनी कमांडर ने जब गाली-गलौज की, तब उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद सभी ने मिल कर उनके साथ मारपीट की. हाथ-पैर बांध कर रात भर प्रताड़ित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement