झामुमो ने भी राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया है. पार्टी ने बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने अपना दूसरा प्रत्याशी भी उतार दिया. वहीं, पूर्व घोिषत भाजपा प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी ने नामांकन दाखिल कर दिया. राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. फिलहाल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, इस स्थिति में मतदान होना तय माना जा रहा है.
रांची : झामुमो ने राज्यसभा चुनाव में बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को झामुमो विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की. बसंत सोरेन झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के सबसे छोटे पुत्र हैं. वह पार्टी में झारखंड युवा मोरचा के अध्यक्ष हैं. बसंत सोरेन मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं भाजपा ने पार्टी के कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार को दूसरा उम्मीदवार बनाया है. साेमवार को देर शाम भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जारी सूची में श्री पोद्दार को झारखंड से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गयी.
भाजपा नेतृत्व ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. झारखंड की दोनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लेते हुए महेश पोद्दार को दूसरा प्रत्याशी घोषित िकया. यूपी से शिव प्रताप शुक्ल, आंध्र प्रदेश से सुरेश प्रभु, मध्य प्रदेश से एमजे अकबर व महाराष्ट्र से विकास माहत्मे नामांकन पत्र भरेंगे.
शिबूसोरेन के छोटे पुत्र हैं बसंत, आज भरेंगे परचा
झारखंड के हित में काम करेंगे : बसंत सोरेन ने कहा : पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, इसका अनुमान भी नहीं था. झारखंड वासियों के हित में सदा काम करते रहेंगे. विपक्ष के सारे लोग एकजुट होकर समर्थन देंगे.
रांची. भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. नकवी ने एक सेट में नामांकन पत्र चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के सचिव को सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री, विधायक मौजूद थे़ आजसू विधायक विकास मुंडा भी प्रस्तावक बने है़ं नामांकन भरने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा : यह मेरा सौभाग्य है कि झारखंड की सेवा का मौका मिला है़ राज्य गठन के बाद कार्यकर्ता और प्रभारी के नाते झारखंड से जुड़ा रहा. पार्टी की टीम के साथ मिल कर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे़
हाॅर्स ट्रेडिंग की नौबत न आने दें : हेमंत सोरेन
झामुमो की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा : झामुमो विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. राज्यसभा में पार्टी का स्वाभाविक दावा बनता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष को ऐसी स्थिति बनानी होगी कि शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हो. दोनों एकजुट रहे, तो चुनाव की नौबत ही नहीं आयेगी. जब चुनाव नहीं होगा, तो हाॅर्स ट्रेडिंग भी बंद हो जायेगी. हेमंत सोरेन ने कहा है कि सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी. कांग्रेस के जवाब का इंतजार है.
कांग्रेस भी प्रत्याशी दे सकती है : प्रदेश कांग्रेस की बैठक देर शाम हुई. चर्चा है िक पार्टी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के धीरज साहू नामांकन पत्र खरीद चुके हैं. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद रांची आ रहे हैं. सुखदेव भगत के अनुसार, दिल्ली से जो निर्देश होगा, उसे पूरा किया जायेगा.
परिवारवाद के खिलाफ वोट दें विधायक : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : राज्य गठन के बाद सत्ता में एक परिवार रहा है़ झामुमो के खेमे से ही बात सामने आ रही है कि वहां कार्यकर्ता की पूछ नहीं है़ यह उनका अंदरूनी मामला है़ राज्य में वंशवाद व परिवारवाद का गंठजोड़ चल रहा है़ विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देते हुए वंशवाद और परिवारवाद से हट कर राष्ट्र निर्माण के लिए लोकतंत्र को मजबूत करेंगे़.
कौन-कौन बने प्रस्तावक
नकवी के नामांकन के िलए रघुवर दास, ताला मरांडी, लुइस मरांडी, डॉ नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, नवीन जायसवाल, हरेकृष्ण सिंह, शिवशंकर उरांव, जीतू चरण राम व आजसू विधायक विकास मुंडा प्रस्तावक बने.
मुख्तार नकवी किसान व सीमा नकवी व्यापारी
झारखंड से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी सह केंद्र में संसदीय कार्य राज्य मंत्री पेशे से किसान हैं. इनके नाम घर भी नहीं हैं. उनकी पत्नी सीमा नकवी व्यापार करती हैं और अपने पति से ज्यादा कमाती हैं. वे अपने पति से ज्यादा संपत्ति की मालकीन हैं. दोनों के पास कुल 6.63 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. इसमें से मुख्तार अब्बास नकवी सिर्फ 1.10 करोड़ की संपत्ति के ही मालिक हैं. 2014-15 में उनकी आमदनी 9.22 लाख और पत्नी की 16.64 लाख रुपये रुपये थी. मुख्तार अब्बास नकवी ने नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख किया है.
शपथ पत्र में दिये गये ब्योरे के अनुसार मुख्तार अब्बास नकवी के पास 45.83 लाख रुपये की चल और 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उसकी पत्नी के पास 62.81 लाख रुपये की चल और 4.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. मुख्तार अब्बास नकवी के नाम घर नहीं है, पर उनकी पत्नी के नाम मयूर विहार में दो फ्लैट हैं. मुख्तार अब्बास के पास 15 बीघा और पत्नी के पास आठ बीघा कृषि भूमि है. मुख्तार अब्बास नकवी पेशे से किसान हैं, जबकि उनकी पत्नी व्यापारी हैं. पत्नी के पास स्टार सीटी मॉल, मयूर विहार में तीन दुकान हैं. पति और पत्नी में से किसी पर भी किसी तरह का कर्ज नहीं है. मुख्तार अब्बास नकवी ने 2011 में ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की है.
झामुमो की किस्मत कांग्रेस के हाथ, कांग्रेस वोटिंग से रही दूर तो होगी मुसीबत
क्या है स्थिति
भाजपा : 43
आजसू : 04
झामुमो : 19
कांग्रेस : 07
झाविमो : 02
माले : 01
मासस : 01
झापा : 01
एनोस एक्का
बसपा : 01
निर्दलीय : 02
गीता कोड़ा
भानु प्रताप
राज्यसभा का गणित
अगर मनोनीत विधायक वोट नहीं करते हैं, तो स्पीकर सहित 81 विधायकों का वोट है
जीत के लिए चाहिए 81 /3 + एक वोट
यानी कि 27 + एक = 28 वोट चाहिए
मतलब एक उम्मीदवार को जीत के लिए 28 वोट लाना होगा़
भाजपा के पास 19 वोट झामुमो विधायकों की संख्या के बराबर बच रहा है़
कहां है भाजपा की उम्मीद
कांग्रेस व झामुमो में बात ना बने
कांग्रेस कोई उम्मीदवार न दे
छोटे दल व निर्दलीयों का साथ संभव
गीता, भानु व कुशवाहा के साथ आने की चर्चा
भाजपा ने निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा है़ सूत्रों के अनुसार भाजपा को फिलहाल विधायक गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही और बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता के साथ आने की उम्मीद है़ .
माले करता रहा है बहिष्कार
राज्यसभा चुनाव में माले वोट का बहिष्कार करता रहा है़ माले के विधायक राजकुमार यादव के वोटिंग से दूर रहने की उम्मीद है़ ऐसे में 80 विधायकों के वोट पर ही गिनती होगी़
राजनीति पलटी, तो क्या हो सकता है
यदि कांग्रेस चुनाव से दूर रही तो, कुल विधायकों की संख्या : 81 में सात वोट घटेंगे, यानी 74 वोट
जीत के लिए चाहिए होगा 74 भागा तीन + एक, यानी 25 विधायक
यदि कांग्रेस, झाविमो व माले के विधायक दूर रहे, तो विधायकों की कुल संख्या 81 से घट कर 71 हो जायेगी
जीत के लिए चाहिए होगा 71 भागा तीन यानी 23+ एक = 24 विधायक
उल्लेखनीय है कि दो से अधिक विधायक होने पर दूसरी वरीयता के वोट की भी गिनती होगी़ मूल वोट में दूसरी वरीयता का वोट भी जोड़ा जायेगा़ दूसरी वरीयता का वोट कुल वैद्य वोट की गिनती के बाद निकाला जाता है़