Advertisement
बारिश में सुर और ताल की बौछार
बांग्ला सांस्कृतिक मेला. मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय ने कहा, बांग्ला का प्रभाव पूरे देश में बांग्ला सांस्कृतिक मेला का समापन आज, मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे रांची : बारिश के बावजूद जिला स्कूल प्रांगण में चल रहे बांग्ला सांस्कृतिक मेेला में रौनक दिखी. बारिश के कारण कार्यक्रम विलंब से शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के […]
बांग्ला सांस्कृतिक मेला. मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय ने कहा, बांग्ला का प्रभाव पूरे देश में
बांग्ला सांस्कृतिक मेला का समापन आज, मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे
रांची : बारिश के बावजूद जिला स्कूल प्रांगण में चल रहे बांग्ला सांस्कृतिक मेेला में रौनक दिखी. बारिश के कारण कार्यक्रम विलंब से शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री श्री राय ने कहा कि बांग्ला भाषा व संस्कृति पूरे देश में अपने गौरवपूर्ण इतिहास के लिए जानी जाती है.
बांग्ला संस्कृति अग्रणी है. इस भाषा का प्रभाव पूरे देश में है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यावरण को बचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण है तो हम हैं. इसलिए इसे बचाना जरूरी है.
स्वागत भाषण करते हुए बांग्ला सांस्कृतिक मेला आयोजन समिति के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बारिश के कारण भले ही कार्यक्रम शुरू होने में विलंब हुआ पर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. चुनौतियां आती हैं पर बांग्ला संस्कृति हमेें और मजबूत बनाती है. मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. मेला का समापन 30 मई को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. समापन समारोह का आयोजन शाम सात बजे होगा.
युवा मंच के सदस्यों ने दिखायी सक्रियता
बारिश होने के कारण पूरा कार्यक्रम स्थल और स्टेज में पानी भर गया, लेकिन बंगाली युवा मंच के सदस्यों ने तत्काल स्टेज में जमे पानी को हटाया. साथ ही कार्यक्रम स्थलों में बिछी कुर्सियों को भी साफ किया, ताकि दर्शक बैठ कर कार्यक्रम का आनंद उठा सके.
माहुल आवृत्ति बैंड ने सबको बांधे रखा
बांग्ला सांस्कृतिक मेला के दूसरे दिन कोलकाता से आये माहुल आवृत्ति बैंड ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कलाकार सांवली की कविताओं की लय और आधुनिक बैंड के ताल ने दर्शकों को बांधे रखा. सिंथेसाइजर में सत्यजीत, गिटार में देवदीप, बेस गिटार में बिट्टू, पार्किसन में शुभम व ड्रम्स में चिन्मय ने सांवली का बखूबी साथ दिया. इसके बाद दर्शकों ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति भी देखी. कोहिनूर सेन बराट व सुजय ठाकुर रवींद्र नृत्य, लोक नृत्य के अलावा क्रिएटिव नृत्य का भी आनंद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement