21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की मौत का सबसे बड़ा कारण अवैध शराब : सीएम

मुख्यमंत्री रघुवर दास दास ने प्रोजेक्ट भवन में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के चयनित कुल 102 उत्पाद अवर निरीक्षकों और उत्पाद सहायक अवर निरीक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इनमें से 85 लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अवैध शराब को […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास दास ने प्रोजेक्ट भवन में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के चयनित कुल 102 उत्पाद अवर निरीक्षकों और उत्पाद सहायक अवर निरीक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इनमें से 85 लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त किया.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अवैध शराब को गरीबों और अशिक्षितों की मौत का बड़ा कारण बताया है. उन्होंने नवनियुक्त उत्पाद अवर निरीक्षक( दारोगा) और उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक (जमादारों) से कहा कि अवैध शराब का कारोबार रोकना बड़ी जिम्मेवारी व चुनौती है. उम्मीद जतायी कि वह अपने काम को ईमानदारी से पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून या सुशासन के मूल्यांकन का मापदंड अधिकारी ही होते हैं. अच्छे शासन से ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है.
उन्होंने युवा उत्पाद दारोगा और जमादारों को तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए मोबाइल एप विकसित करने का सुझाव दिया. कहा कि वर्ष 2016 नियुक्तियों का वर्ष घोषित किया गया है.कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल समेत उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सरकारी नौकरी का क्रेज : इंजीनियर और डॉक्टर करेंगे उत्पाद दारोगा की नौकरी
सरकारी नौकरी का इसे क्रेज ही कहा जायेगा कि उत्पाद विभाग के दारोगा और जमादार के लिए चयनित 102 युवाओं में इंजीनियरिंग और डॉक्टर डिग्रीधारी भी शामिल हैं. इसी प्रकार दो दिन पहले 104 युवकों को सचिवालय सहायक के पद पर नियुक्ति की गयी है. इनमें 48 आइआइटी से लेकर बीआइटी तक से डिग्री प्राप्त करनेवाले इंजीनियर हैं. एक के पास आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री है. वहीं राजीव कुमार के पास एमबीए की डिग्री है.
उत्पाद दारोगा के 55 पदों के लिए चयनित लोगों में 26 इंजीनियर, चार एमसीए, 10 साइंस ग्रेजुएट और एक डेंटल डॉक्टर शामिल है. वहीं उत्पाद जमादार के लिए चयनित 47 युवाओं में 24 इंजीनियर, दो एमसीए, एक बी फाॅर्मा, एक कृषि स्नातक समेत 13 साइंस ग्रेजुएट हैं. उत्पाद विभाग ने सभी को विभिन्न जिलों में पदस्थापित कर दिया है. इस बारे में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
एमए व बीएड पास बनेंगे आदेशपाल
रांची. जिला साक्षरता समिति द्वारा चार पदों के लिए साक्षात्कार लिया जा रहा है. एक पद के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है. आदेशपाल, शैक्षणिक अनुदेशक, व्यावसायिक अनुदेशक व लेखापाल के पदों के लिए साक्षात्कार दो दिन से विकास भवन में चल रहा है. इसमें खास बात यह है कि इन पदों के लिए भी बीए, एमए, बीएड व आइटी के विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. महज तीन हजार रुपये के मानदेय के आदेशपाल पद (संविदा पर)के लिए 103 आवेदन आये हैं. इनमें 70% उम्मीदवार बीए से लेकर बीएड के छात्र हैं. वहीं लेखापाल पद के लिए एमबीए के साथ बीएससी, आइटी के उम्मीदवारों ने भी साक्षात्कार दिया है. यही हाल शैक्षणिक अनुदेशक में भी है. इस पद के लिए आवेदन करनेवाले अधिकतर उम्मीदवारों ने इतिहास व भूगोल से एमए किया है. इस पद के लिए पूर्व मुखिया ने भी साक्षात्कार दिया है. साक्षात्कार बोर्ड द्वारा जब उनसे पूछा गया कि इतने कम पैसे वाले पद के आवेदन क्यों दिया है? तो उम्मीदवारों का एक ही जवाब था कि सर, नौकरी नहीं मिल रही है तो क्या करें?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें