27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोलपिटवा है मोदी सरकार : हेमंत सोरेन

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है़ श्री सोरेन ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ढोल पिटवा सरकार साबित हुई है़ यह सरकार रोजी-रोटी तो नहीं दे रही है, लेकिन भजन और […]

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है़ श्री सोरेन ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ढोल पिटवा सरकार साबित हुई है़ यह सरकार रोजी-रोटी तो नहीं दे रही है, लेकिन भजन और योग सीखा रही है़ केवल घोषणाएं और प्रचार तंत्र के माध्यम से सरकार चला रहे है़ं श्री सोरेन गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर रहे है़ं सरकार समारोह कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के किसान आत्महत्या कर रहे है़ं.
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1306 किसानों ने आत्महत्या कर ली है़ आजाद भारत में मोदी सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल सबसे शर्मनाक रहा है़ किसान 1.60 पैसे आज प्याज बेचने के लिए मजबूर है़ यही प्याज कुछ महीने बाद सौ रुपये किलो मिलेगा़ नीति आयोग ने ही कहा है कि व्यापारियों ने आठ हजार करोड़ रुपये हड़प लिये है़ं आरबीआइ के गवर्नर कहते हैं कि यह सरकार अंधों में काना राजा है़ मोदी जी ने वादा किया था कि सवा करोड़ लोगोें को रोजगार देंगे़ पिछले दो वर्ष में 10 लाख लोगों को भी रोजगार नहीं दे सके़ प्रधानमंत्री ने 40 से ज्यादा योजनाओं की घोषणा की है़ लेकिन आज छह से ज्यादा योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी है़ .मौके पर पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय भी मौजूद थे़.
भाजपा कार्यकर्ताओं को वेतन देने के लिए बनाया कमल क्लब
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा कमल क्लब बनाये जाने का पार्टी विरोध करेगी़ गरीब किसान, मजदूर सभी कोई सरकार को टैक्स देता है़ टैक्स के पैसे से पार्टी नहीं चलाने दिया जायेगा़ राज्य सरकार ने गरीबोें के टैक्स के पैसे से भाजपा कार्यकर्ताओं को वेतन देने के लिए कमल क्लब बनाया है़ सरकार के इस फैसले का विरोध किया जायेगा़.
पार्टी ने मेरी राय मानी, तो राज्यसभा में प्रत्याशी देंगे
झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के संबंध में कहा है कि पार्टी की मजबूत दावेदारी बनती है़ उन्होंने कहा, मेरी व्यक्तिगत राय है कि राज्यसभा में प्रत्याशी देना चाहिए़ हालांकि इस मुद्दे पर सुप्रीमो शिबू सोरेन को फैसला करना है़ पार्टी ने मेरी राय मानी, तो राज्यसभा में प्रत्याशी दिया जायेगा़ शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन रांची पहुंच रहे है़ उनके साथ विचार-विमर्श किया जायेगा़ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के साथ बात हुई है़ श्री सोरेन ने कहा कि जैसे वो समर्थन मांग रहे हैं, हम भी समर्थन मांगेगे़ हमने अभी कुछ तय नहीं किया है़.
हेमंत से मिलने पहुंचे अरुप
मासस विधायक अरुप चटर्जी ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई़ हालांकि श्री सोरेन ने कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें