27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव समिति ने सीएम व प्रदेश प्रभारी को फैसले के लिए अधिकृत किया

रांची: भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने की. बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह को अधिकृत किया गया. दोनों नेता उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे. साथ ही यह […]

रांची: भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने की. बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह को अधिकृत किया गया. दोनों नेता उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे.

साथ ही यह भी तय करेंगे कि पार्टी सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ेगी अथवा दोनों पर. बैठक में कुछ नेताओं ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. कहा गया आंकड़ों के तहत भाजपा के एक उम्मीदवार का जीतना तय है. फर्स्ट प्रिफरेंस वोट देने के बाद भी एनडीए के पास अतिरिक्त 19 वोट बचेंगे. इतनी संख्या किसी एक दल के पास नहीं है. अगर विपक्ष एकजुट नहीं हुआ, तो भाजपा इस सीट पर भी अपनी दावेदारी कर सकती है.

वहीं कुछ नेताओं ने भाजपा को एक सीट पर उम्मीदवार देने की बात कही. बैठक के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के एक उम्मीदवार का जीतना तय है. भाजपा प्रयास करेगी कि दूसरे सीट से निर्वाचित होनेवाला उम्मीदवार भी ऐसा हो जो झारखंड के हितों का ध्यान रख सके. चुनाव समिति के समक्ष उम्मीदवारों के कई नाम आये हैं. इसे केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद पीएन सिंह, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक अनंत ओझा, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री बालमुकुंद सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी समेत चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें