21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 52 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

रांची: प्रभात खबर व रिम्स ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रभात खबर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया़ रक्तदान करने के लिए कर्मचारियों व बाहर से आये लोगों में उत्साह देखा गया़ महिला कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया. रक्तदान करने से पूर्व सभी […]

रांची: प्रभात खबर व रिम्स ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रभात खबर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया़ रक्तदान करने के लिए कर्मचारियों व बाहर से आये लोगों में उत्साह देखा गया़ महिला कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया.
रक्तदान करने से पूर्व सभी को रक्तदान के महत्व की जानकारी दी गयी़ रिम्स ब्लड बैंक के डॉ केके सिंह व लाइफ सेवर्स के अतुल गेरा ने बताया कि रक्तदान करनेवाले व्यक्ति को हार्ट व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना कम रहती है़ अतुल गेरा ने बताया कि रक्तदान करना ही सही विकल्प है़ स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है़.
स्वैच्छिक रक्तदान करने बाहर से भी लोग आये : प्रभात खबर में लगाये गये रक्तदान शिविर में बाहर से आये 10 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें राेटरी क्लब नार्थ के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, प्रियंका शर्मा, शैलेश कुमार मिश्रा, खालिद, योगेश कुमार सिन्हा, राहुल कुमार मिश्रा, धीरज कुमार सिन्हा, अर्चना मिश्रा, जेबी बेग व मुकेश भरतीया शामिल है़ं बाहर से आये लोगों ने राजधानी के ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए रक्तदान किया.
आज एजी ऑफिस में लगेगा शिविर: एजी अॉफिस में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. शिविर में एजी ऑफिस कर्मचारी रक्तदान करेंगे़ रिम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि खून की कमी को दूर करने के लिए संस्थाओं से जुड़ कर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है़ इससे रिम्स ब्लड बैंक का स्टॉक पहले से बढ़ा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें