Advertisement
मेकन करेगा सीसीएल के वाटर प्लांटों की मरम्मत
रांची: सीसीएल के सभी एरिया में लगे वाटर प्लाटों की मरम्मत का काम मेकन को देने का निर्णय लिया गया है. सीसीएल के सभी एरिया में करीब 62 प्लांट हैं. मेकन को काम देने की सहमति सीसीएल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में हो गयी है. कंपनी ने तय किया है कि कल्याण मद की करीब […]
रांची: सीसीएल के सभी एरिया में लगे वाटर प्लाटों की मरम्मत का काम मेकन को देने का निर्णय लिया गया है. सीसीएल के सभी एरिया में करीब 62 प्लांट हैं. मेकन को काम देने की सहमति सीसीएल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में हो गयी है. कंपनी ने तय किया है कि कल्याण मद की करीब 60 फीसदी राशि का उपयोग स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किया जायेगा.
हर घर को हर दिन एक-एक जार पानी : सीसीएल मगध आम्रपाली के आसपास के गांव के लोगों को हर दिन एक-एक जार पीने का पानी देगा. इससे कमांड एरिया के 13 गांवों को लाभ होगा. इस पर करीब 54 लाख रुपये खर्च होंगे. कंपनी ने तय किया है कि जब तक इन घरों को नये प्लांट से पानी नहीं मिलने लगता है, तब तक पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
कंपनी ने इस एरिया में स्थायी फिल्टर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. पिछली संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक में भी पानी की समस्या दूर करने की मांग मजदूर प्रतिनिधियों ने की थी. इसके बाद कंपनी स्तर पर एक कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी को सभी एरिया में जाकर पानी की समस्या हर हाल में दूर करने का निर्देश दिया गया है.
सीसीएल ने तय किया है कि पेप्स (प्रोजेक्ट इफेक्टेड पीपुल्स) को पानी को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो. कर्मियों को स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए काम किये जा रहे हैं. जल्द ही इसके परिणाम भी दिखेंगे. कंपनी सबको स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
आरएस महापात्र, निदेशक कार्मिक,सीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement