वहीं रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने अपने-अपने लॉज में इफ्तारी की. इसके लिए उन्होंने विशेष व्यवस्था की थी. इसी के साथ रमजान माह की उलटी गिनती शुरू हो गयी.
Advertisement
छह जून काे चांद दिखा, ताे सात से रमजान का महीना
रांची. शब-ए-बरात की रात भर इबादत करने के बाद सोमवार को लोगों ने रोजा रखा. इससे पूर्व सुबह में सेहरी की. शाम में दुआ करने के बाद लोगों ने इफ्तारी की अौर नमाज पढ़ा. रोजा खोलने के लिए महिलाअों ने घरों में कई तरह के व्यंजन बनाये थे. कई लोगों ने इफ्तारी अपने अगल-बगल के […]
रांची. शब-ए-बरात की रात भर इबादत करने के बाद सोमवार को लोगों ने रोजा रखा. इससे पूर्व सुबह में सेहरी की. शाम में दुआ करने के बाद लोगों ने इफ्तारी की अौर नमाज पढ़ा. रोजा खोलने के लिए महिलाअों ने घरों में कई तरह के व्यंजन बनाये थे. कई लोगों ने इफ्तारी अपने अगल-बगल के लोगों के अलावा मसजिदों आदि में भी भिजवाया.
सात से रोजा होगा शुरू : संभवत छह जून को रमजान माह का चांद देखा जायेगा. यदि चांद नजर आ गया, तो इसी दिन से तरावीह शुरू हो जायेगी अौर सात जून से रोजा शुरू हो जायेगा. 10 को पहले जुमे की नमाज होगी. 17 को दूसरे व 24 को तीसरे जुमे की नमाज होगी.
तरावीह को लेकर तैयारी शुरू : मसजिदों व घरों, मुहल्लों में रमजान के महीने में पढ़ी जानेवाली तरावीह को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. कितने दिनों की तरावीह पढ़ी जायेगी अौर कौन इसे पढ़ायेंगे, यह सब तय कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार गौस नगर मणिटोला मसजिद में 21 दिनों की तरावीह पढ़ी जायेगी. इसके अलावा थड़पखना मसजिद में 27 दिनों की, अंजुमन इस्लामिया सहित अन्य जगहों पर दस दिनी तरावीह पढ़ी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement