रांचीः आप ई-गवर्नेस के माध्यम से लोगों तक बेहतर सुविधा पहुंचाने व शासन व्यवस्था में सुधार के अग्रदूत हैं. अपने सहकर्मियों सहित कनीय व वरीय अधिकारियों को ई-गवर्नेस व आइसीटी की संभावनाओं की जानकारी दें और उन्हें प्रशिक्षित करें. विभाग आपको हर संभव मदद करेगा.
आइटी के विभागीय सचिव सह जैप-आइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनएन सिन्हा ने उक्त बातें कहीं. वह शुक्रवार को मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रैंड में विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. कुल 32 विभागों ने अपने यहां आइटी से संबंधित कार्यक्रमों व सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया है.
इन अधिकारियों को ई-गवर्नेस के कार्यक्रमों व उद्देश्य की जानकारी देने को कार्यशाला हुई. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड के पास इस क्षेत्र में अग्रणी बनने का अवसर है. कार्यशाला में जैप-आइटी के अभिजीत बोस, राज आशीष, विशाल मांझी, अभिषेक लाल, रीशा चौधरी, राजेश रंजन व विनय कुमार तथा आइटी विभाग के डीएस वर्मा ने भी विचार रखे. संचालन जैप आइटी के वरीय सलाहकार अक्षय कुमार सिंह ने किया.