21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के जवान की चाकू मार हत्या

जवान जीतलाल मुंडा की हत्या की खबर पाकर पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. जीतलाल वर्तमान में पठानकोट में पदस्थापित था तथा कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी में अपने घर आया था. परिजनों ने बताया कि अपराधियों की मंशा डकैती करनी की थी. पुलिस ने महज लूटपाट की वारदात से इनकार करते हुए जल्द ही […]

जवान जीतलाल मुंडा की हत्या की खबर पाकर पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. जीतलाल वर्तमान में पठानकोट में पदस्थापित था तथा कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी में अपने घर आया था. परिजनों ने बताया कि अपराधियों की मंशा डकैती करनी की थी. पुलिस ने महज लूटपाट की वारदात से इनकार करते हुए जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है.
रांची/ नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के सरिखाटोली बिहार रेजिमेंट (पांच) के जवान जीतलाल मुंडा की सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनके घर में घुस कर हत्या कर दी. घटना के वक्त उनके घर पर उनकी पत्नी तारामनी व चार साल की बेटी स्नेहा थी. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले.

घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह नामकुम थाना की पुलिस और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जांच के लिए एफएसल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलवाया, लेकिन पुलिस को हत्यारे के बारे में सुराग नहीं मिला. हत्या किस वजह से हुई, इसके बारे में भी पुलिस के पास स्पष्ट जानकारी नहीं है. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.


पुलिस को दिये गये बयान में जवान जीतलाल मुंडा की पत्नी ने बताया कि रात तकरीबन 11: 30 बजे वह बाथरूम गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में उसे किसी व्यक्ति ने पीछे से बंधक बना लिया. उसके चिल्लाने की अावाज सुन कर जीतलाल कमरे से बाहर निकला. जिसके बाद उसे भी तीन चार लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया. जीतलाल के साथ मारपीट करने के बाद सभी उसे पास के कमरे में ले गये, जहां चाकू से उसके चेहरे व गर्दन पर कई वार किये गये, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने में 11 अपराधी शामिल थे. सभी दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जीतलाल के आइकार्ड आदि भी अपने साथ ले गये. पुलिस ने इस मामले के पीछे महज लूटपाट की वारदात से इनकार करते हुए जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है.
सीआइडी डीएसपी ने भी की जांच : घटना की सूचना मिलने के बाद सीआइडी डीएसपी केके राय भी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे. उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. उन्हें जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि हत्या के पीछे अपराधियों की मंशा डकैती करनी थी. घटना में 11 अपराधी शामिल थे. सभी दीवार फांद कर घर में घुसे थे. जांच के दौरान सीआइडी को डकैती के विरोध में जीतलाल की हत्या के संबंध में जानकारी नहीं मिली. सीआइडी को घटना स्थल से जो साक्ष्य मिले हैं, उसके अनुसार दीवार फांद कर एक अपराधी के घर के अंदर घुसने की बात सामने आयी है. हालांकि परिजनों का कहना है कि घटना में 11 अपराधी शामिल थे. हत्याकांड के पीछे कोई दूसरी वजह या आपसी विवाद तो नहीं, इस बिंदु पर भी पुलिस और सीआइडी की टीम अलग-अलग जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें