रांची: जमशेदपुर सांसद डॉ अजय कुमार की पत्नी रीना आर्या को दिल्ली स्थित न्यू मोतीबाग में सरकारी आवास नहीं मिल रहा है. रीना आर्या सरकारी अधिकारी हैं और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. डॉ कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी अपर महानिदेशक (निगरानी), कस्टम एंड एक्साइज हैं.
वह दिल्ली में पदस्थापित हैं. बीमारी के कारण उनकी पत्नी का लंबी दूरी तय करना मुश्किल है. फिलहाल वह फरीदाबाद में रह रही हैं. वहां से उनका कार्यालय 25 किमी दूर है. इस मद्देनजर श्री कुमार ने केंद्रीय नगर विकास मंत्री कमल नाथ को पत्र लिखा था.
सरकार ने अब तक उनकी पत्नी को मकान आवंटित नहीं किया है. कईबार आवेदन के बावजूद मकान आवंटित नहीं करने पर सांसद ने कहा है कि सरकार जब जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनती है, तो आम आदमी की बात सरकार कैसे सुनेगी.